मुख्तार को लेने रोपड़ जेल पहुंची यूपी पुलिस, इस जांच ने अटकाया रोड़ा
मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए यूपी एटीएस की टीम पंजाब के रोपड़ जेल पहुंच गई है।
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए यूपी एटीएस की टीम पंजाब के रोपड़ जेल पहुंच गई है। लेकिन यहां उसे कोविड—19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा, जिसके तहत मुख्तार की पहले कोरोना की जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे यूपी लाया जाएगा। बता दें कि यूपी लाने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा जिला जेल में शिफ्ट किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के परिजन और समर्थक उत्तर प्रदेश में उनके जान को खतरा बता रहे हैं। इन लोगों को अंदेशा है कि यूपी पुलिस विकास दुबे की तरह ही मुख्तार अंसारी के साथ भी घटना को दुर्घटना में बदल सकती है। इन तमाम अवरोधों के चलते यूपीएसटीएफ के समक्ष मुख्तार अंसारी को एमपी—एमएलए कोर्ट में पेश कराना बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में अपने ऊपर दाग न लगने पाए और मुख्तार को कोर्ट में सुरक्षित पेश कराना यूपी पुलिस के साथ गृह विभाग के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम में धारा 144 लागू, मतदान से कुछ देर पहले निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी
सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है, वहीं मुख्तार अंसारी समर्थक भी रास्ते में उनके साथ कोई अनहोनी न होने पाए इसकी पूरी तैयारी कर चुके हैं। पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश के बीच पड़ने वाले सभी टोल पर मुख्तार के आदमी मौजूद रहेंगे। इन लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि वह मुख्तार अंसारी की गाड़ी के साथ—साथ चलें। बताया जा रहा है मुख्तार अंसारी के समर्थक इस दौरान वीडियोग्राफी भी करेंगे। फिलहाल मुख्तार उत्तर प्रदेश आएगा यह अब इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी कोरोना रिपोर्ट क्या आती है। अगर कोरोना जांच रिपोर्ट कहीं पॉजिटिव पाया जाता है तो उत्तर प्रदेश में आना उसका टल सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से बड़ी खबर: सफदरजंग अस्पताल के ICU में लगी आग, खौफ में मरीज