योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता

New Delhi: यूपी में नई सरकार बनाने के कवायद में जुटे सीएम योगी उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-13 18:37 IST

New Delhi: उत्तर प्रदेश में निर्णायक बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रहे योगी आदित्यनाथ नतीजों के बाद आज दिल्ली के दौरे पर हैं। नई सरकार बनाने के कवायद में जुटे सीएम योगी उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7-लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात हुई।

लगभग एक घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने योगी को उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'' आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते पांच वर्षों में योगी ने जान आकांछाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वो राज्य को वीएक्स की और अधयक उचाईयों पर ले जायेंगे।''

जानकारी के अनुसार मोदी से मुलाकात के बाद योगी भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद योगी गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अभी अहमदाबाद में हैं। दिल्ली आते ही उनकी योगी से मुलाकात होगी।

योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के संगठन महासचिव सुनील बंसल और उत्तर प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी दिल्ली दौरे पर हैं।

दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, 'आत्मनिर्भर भारत' के शिल्पकार, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई।

अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!

इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुशल संगठनकर्ता, अगणित कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर अनेक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अपनी दिनचर्या से अमूल्य समय प्रदान करने के लिए माननीय अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार।

सम्भावना है कि दिल्ली दौरे पर उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल कैसा होगा इस पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार होली बाद योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। 


Tags:    

Similar News