KisanSamman Nidhi : प्रधानमंत्री ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को दी गयी सैगात

Pm kisan samman nidhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) द्वारा किसान परिवारों को प्रदान की गई यह राशि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10वीं किश्त है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-01 13:44 IST

Pm KisanSamman Nidhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi); के तहत से देश के 10 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी किसान परिवारों (kisan pariwar) को ₹20,000 करोड़ से भी अधिक की राशि प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) द्वारा किसान परिवारों को प्रदान की गई यह राशि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10वीं किश्त है।

उत्पादक संगठनों को ₹14 करोड़ से भी अधिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में (दिल्लीवीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किश्त की राशि का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में किया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को ₹14 करोड़ से भी अधिक की कीमत का इक्विटी अनुदान जारी किया। ऐसा माना जा रहा है कि इस इक्विटी अनुदान के तहत देश के लगभग 1.24 लाख से भी अधिक किसानों को काफी लाभ प्रदान हो सकता है।

4 माह पर ₹2000 की तीन किश्तों में विभाजित 

वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना के तहत पात्र किसानों को ₹6,000 प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है जो कि प्रत्येक 4 माह पर ₹2000 की तीन किश्तों में विभाजित है। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाती है।

अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो क्या करें

 1. रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान की गई समस्त जानकारियों के सही होने के पश्चात भी यदि आपका नाम लाभार्थिओं की सूची से बाहर है तो आप 155261 अथवा 011-24300606 पर कॉल करने अपनी समस्या दर्ज कराने के साथ ही समस्या से निजात भी पा सकते हैं। 

 2. इसके अतिरिक्त आप सरकार की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर भी अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी सुविधाजनक रूप से विकल्पों का चयन करने के पश्चात सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News