प्रशांत किशोर का इलेक्शन मैनेजमेंट से संन्यास, चुनाव से पहले ही कर लिया था फैसला
तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने इलेक्शन मैनेजमेंट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने इलेक्शन मैनेजमेंट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। प्रशांत ने कहा कि अब वह चुनाव रणनीतिकार के तौर पर काम नहीं करेंगे।
बता दें कि प्रशांत किशोर लंबे समय से चुनाव प्रबंधन का कार्य करते आ रहे थे। अब उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लेकिन चुनाव नतीजों से पहले उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आकंड़ा पार कर लेती है, तो वह संन्यास ले लेंगे। बंगाल में बीजेपी ने दहाई का आकड़ा पार नहीं किया, लेकिन प्रशांत के किशोर ने इलेक्शन मैनेजमेंट के कार्यों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। तो अब माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले ही संन्यास लेने का फैसला ले लिया था।