Rahul Gandhi Complaint Letter : फालोअर्स की बढ़ती संख्या पर ब्रेक लगने से भड़के राहुल, ट्वीटर के सीईओ को पत्र लिखकर की शिकायत
Rahul Gandhi Complaint Letter : राहुल गांधी (Rahul Gandhi letter) ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
Rahul Gandhi Complaint Letter : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress, Rahul Gandh) ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (twitter ceo parag agarwal) को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पहुंच को दबाने कि कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राहुल गांधी का पत्र
राहुल गांधी (Rahul Gandhi letter) ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते हैं। मेरा ट्विटर अकाउंट एक्टिव है। मुझे लगता है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष भाषण पर अंकुश लगाने में ट्विटर (Twitter) की 'मिलीभगत' है। लोगों द्वारा मुझे बताया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार द्वारा मेरी आवाज को दबाने के लिए काफी दबाव है।
ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में कमी
उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया में लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच लड़ाई भी सोशल मीडिया पर चल रही है, ऐसे में ट्विटर की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, लेकिन यह चौकाने वाला है कि मेरे ट्विटर फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या को अचानक रोक दिया गया है।
राहुल गांधी ने उठाए ये मुद्दा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi complaint letter) ने अपनी शिकायत में आगे लिखा कि अगस्त से उनके मासिक फॉलोअर्स की संख्या जीरो हो गई है। अगस्त से उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं। इसे वह कोई संयोग नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा यही वह महीना था जब मैंने दिल्ली में रेप पीड़िता के मुद्दे को उठाया, किसानों के साथ एकजुटता दिखाई और कई अन्य मानवाधिकार मुद्दों पर सरकार से लड़ाई लड़ी। यहां तक की मैने किसानों के लिए वीडियो भी बनाया था, जिसमें मैंने ही कहा था की कृषि कानून वापस लिए जाएंगे। उस वीडियो को किसानों द्वारा भूत बार देखा गया था।
राहुल गांधी ने इस पर लिखा कि इसी के बाद मेरा ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया, जबकि ट्विटर पर सरकारी अकाउंट्स समेत कई ऐसे अकाउंट्स थे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्विटर को ये शिकायती पत्र दिसंबर 2021 में लिखी थी।