Sharad Pawar meets Narendra Modi: NCP प्रमुख शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक घंटे हुई वार्तालाप
Sharad Pawar meets Narendra Modi: NCP नेता शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की।
Sharad Pawar meets Narendra Modi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar ) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली।
पीएम मोदी से मिलने के लिए एनसीपी नेता शरद पवार आज (17 जुलाई) सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी से करीब एक घंटे की मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे पीएम मोदी से राष्ट्रहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलने आए थे। इस मुलाकात को महाराष्ट्र के सियासत से जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले शरद पवार वे अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मिले थे। बीते शुक्रवार को शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मिले थे। उसके बाद वे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से भी मुलाकात की। हालांकि इस बारे में शरद पवार की ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। वही शरद पवार ने आज शाम साढ़े पांच तक का इंतजार करने को कहा है। संभावना जताई जा रही है कि आज उनकी तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का एलान हो सकता है, जिसमें वे कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में शरद पवार के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी डेरा जमाए बैठे हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है। दोनों वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली आने के कारण महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई।
शरद पवार ने की थी पीएम मोदी की तारीफ
बताते चलें कि शरद पावर और पीएम मोदी ने कई बार खुले मंच से एक दूसरे की तारीफ कर चुके है। पिछले साल ही जब पीएम मोदी लद्दाख दौरे पर गए हुए थे, तब शरद पवार ने उनकी खुल कर तारीफ करते हुए कहा था कि देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। इसके अलावा राफेल खरीद पर जहां विपक्ष पीएम मोदी पर आरोप मढ़ रहे थे तो वही शरद पवार ने साफ तौर पर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि राफेल विमान खरीद में पीएम मोदी की मंशा लोगों को कोई शक होना चाहिए।