Weather Today : बंगाल की खाड़ी में समुद्री तूफान की आहट, देश में जल्द शुरू होगा बारिश का नया दौर

Weather today: तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार। नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आज देगा दस्तक।

Written By :  aman
Update:2022-03-05 06:49 IST

इन जगहों पर होगी भारी बारिश (social media) 

Weather Today: उत्तर भारत के क्षेत्रों में बादल दिखाई दे रहे हैं। ये पिछले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर है, जबकि नया आज फिर 5 मार्च को आने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 40-५० किलोमीटर प्रतिघंटा रहने वाली है। साथ ही, दक्षिणी राज्यों घने में बादलों का प्रभाव और बारिश देखने को मिल रही है।

weather report today : बंगाल खाड़ी में बने हवा के निम्न दबाव को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिस तरह का पूर्वानुमान जताया था, अब हालात उतने गंभीर नहीं रह जाएंगे। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक में बादलों का प्रभाव साफ़-साफ देखा जा रहा है। लेकिन, 5 मार्च को बारिश की संभावना जहां सबसे ज्यादा है वो तमिलनाडु के मदुरई, चेन्नई से लेकर पुडुचेरी और पम्बन तथा कन्याकुमारी के बीच में रहेगी में रहेगी। हालांकि, तेज हवाओं का उतना असर नहीं रहेगा लेकिन यह तमिलनाडु, केरल और रायलसीमा तथा कर्नाटक के हिस्से को खासा प्रभावित करेगा। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। यहां तेज गर्जना और तेज हवाओं का व्यापक प्रभाव रहेगा।

5 march 2022 Mausam- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ऊपर भी बादल रुक-रुक कर पहुंचने लगे हैं। इन इलाकों में प्री में प्री मानसून जैसी हलचल हो रही है। आज शनिवार को भी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि गुजरात के कच्छ से लेकर मध्य प्रदेश के शहडोल आदि इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। अरुणाचल प्रदेश को छोड़ दें तो पूर्वोत्तर भारत में आज मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी भारत में अभी प्री मानसून के हालात नहीं हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में साथ ही साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी 5 मार्च को मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब के तरनतारन, फाजिल्का, पठानकोट के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है। गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 6 मार्च को बड़े पैमाने पर दिखाई देगा। बारिश और हिमपात के नए दौर से पहाड़ी राज्यों सहित मैदानी इलाके भी प्रभावित होंगे।

Tags:    

Similar News