Weather Today : दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, गुजरात सहित देश के बड़े हिस्से में हैं बारिश के आसार, क्या आपका शहर भी है इनमें

Weather Today: India में प्री मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश के आसार।

Written By :  aman
Update:2022-03-08 07:17 IST

बारिश में महिला (Photo Newstrack)

Weather Today : देश के अधिकांश राज्यों में मौसमी बदलाव का सिलसिला जारी है। उत्तर भारत के पहाड़ों पर आज एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ ((Western Disturbance) दस्तक देने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब (weather in Punjab), हरियाणा (Haryana Ka Mausam), राजस्थान (Rajasthan ka Mausam), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather in Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) और गुजरात (Weather in Gujarat) के क्षेत्रों तथा मध्य प्रदेश madhya pradesh ka mausam) के एक हिस्से में आज 08 मार्च को बारिश की संभावना है।

weather report today : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 से 10 मार्च 2022 के दौरान देश के कई स्थानों में मौसम सक्रिय होगा और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, IMD के मुताबिक, कुछ जगहों पर बिजली गिरने और गर्जना के साथ वर्षा होने की भी संभावना है। वहीं, मंगलवार 8 मार्च और 9 मार्च को मध्य महाराष्ट्र के हिस्से में ओले गिरने की आशंका भी जताई जा रही है। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज और कल यानी 9 मार्च को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों पर बादलों की श्रृंखला बनी हुई है, खासकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में इस प्रभाव दिखाई देगा।

08 march 2022 Mausam : इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, इस समय बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदल चुका है। अब इसे एक गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है। तमिलनाडु और केरल सहित दक्षिण के अधिकांश हिस्सों में अब में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, केरल में कहीं-कहीं आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बात पूर्वी भारत की करें तो, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित आसपास के इलाकों में बादल बने रह सकते हैं, जिस वजह से कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। कहीं-कहीं आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। मुख्यतः कानपुर, अलीगढ़ से मध्य प्रदेश के सटे भागों में वर्षा का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रतलाम आदि में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, गुजरात में अहमदाबाद, भरूच, नवसारी, तापी, गांधीनगर, वड़ोदरा आदि में भी बारिश एक पूर्वानुमान है। वहीं, महाराष्ट्र्र में पुणे से लेकर सांगली, सतारा तक वर्षा होने की सम्भावना जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News