योगी-मोदी की मुलाकात: जीत के बाद आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे मुख्यमंत्री, सरकार गठन पर होगी चर्चा

Yogi Adityanath To Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2022-03-13 08:53 IST

सीएम योगी पीएम मोदी संग (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Yogi Adityanath To Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। भाजपा में इतिहास रचते हुए कुल 255 सीटों पर कीट हासिल की है वहीं इनके सहयोगियों की सीटें भी मिला लें तो यह आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में योगी अदित्यनाथ की अगुवाई में पुनः सरकार गठन (Yogi Government 2.0) को लेकर चर्चा-विचर्चा भी तेज हो गई है।

इसी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगें। इसी के साथ शपथ ग्रहण की तारीख (Swearing-in Date) का भी ज़ल्द ऐलान हो सकता है। 

मंत्रिमंडल गठन को लेकर होगी अहम चर्चा

भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद से नए मंत्रिमंडल और अन्य पदों पर आसीन होने वाले लोगों को लेकर कयास तेज हो गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा इन सभी कयासों पर लगाम लगाने का काम कर सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सरकार और मंत्रिमंडल गठन को लेकर अहम चर्चा के आसार हैं।

ऐसे में उप-मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के लिए कई बड़े नाम निकलकर सामने आ रहे हैं, जिसपर उम्मीदों के मुताबिक सीएम योगी के दिल्ली से वापस आने के बाद अंतिम मुहर लगा दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कई पुराने मंत्रियों को उनके पदों पर बरकरार रखा जाएगा वहीं साथ ही मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, इसमें से सबसे बड़ा नाम केशव प्रसाद मौर्य का है जो कि सिराथू से विधानसभा चुनाव हार गए हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल (Yogi Government 2.0) में जगह दी जाएगी।

जानें सीएम योगी का पूर्ण कार्यक्रम

आज के अपने दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद यूपी सदन की ओर प्रस्थान करेंगे तथा तत्पश्चात 11:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के पश्चात वह करीब दोपहर बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे। इस दौरान दोनों से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात का सबसे अहम कारण मंत्रिमंडल और पुनः सरकार गठन पर चर्चा होना है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News