Bulandshahr Double Murder: कमरे में मिला मां-बेटे का शव, महिला के प्रेमी पर हत्या का आरोप
Bulandshahr Double Murder: मृतका के पति ने महिला के प्रेमी पर हत्या का अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज कराया है। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी।;
Bulandshahr Double Murder: खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका के पति ने महिला के प्रेमी पर हत्या का अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर के गांव रनाइच निवासी रश्मि (45) पत्नी जसवंत अपने बेटे विनोद (21) के साथ खुर्जा की एक कॉलोनी में स्थित एक मकान में पिछले कई वर्षों से रहती थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में मां-बेटे के शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मकान खुलवाकर देखा तो लहूलुहान शवों से दुर्गंध उठ रही थी।
बता दें कि दोनों के सिर व गले पर निशान थे। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी, थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है। मृतका के पति का कहना है कि पिछले कई सालों से अपने छोटे बेटे के साथ खुर्जा के मुरारी नगर में रह रही थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। मृतका के पति ने मुरारी नगर में ही रहने वाले एक व्यक्ति पर पत्नी पर बुरी नजर रखने और उसकी और उसके बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है, महिला के पति का दावा है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव 2-3 दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। घटनास्थल से हत्यारे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर ले गए हैं, पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है और शीघ्र ही हत्यारों का सुराग लगा वारदात का खुलासा किया जाएगा।