Ghaziabad Crime News: मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट मामले में SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार
Ghaziabad Crime News: मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट मामले में पुलिस ने SP नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है।;
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी से सामने आए बुजुर्ग से मारपीट और अभ्रदता के केस में पुलिस ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उम्मेद पहलवान (Umaid Pehalwan) को गिरफ्तार कर लिया है। उम्मेद पहलवान समाजवादी पार्टी का लोकल नेता है। जिसे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। उम्मेद पहलवान की गिरफ्तारी इस मामले में सबसे ज्यादा अहम है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तारी की गई है। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधिकारी लगातार इस पूरे मामले पर गंभीरता से काम कर रहे थे।
कई दिनों से चल रहा था फरार
आपको बता दें कि इस मामले में उम्मेद पहलवान काफी दिनों से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। नोएडा से लेकर बुलंदशहर और कुछ अन्य जिलों में भी उसकी लोकेशन पाई गई थी। पुलिस उसकी तलाश में भटक रही थी, लेकिन आखिरकार उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, बुलंदशहर में आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था। जिसमें आपत्तिजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद उम्मेद पर एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन वह वीडियो कॉल से लोगों के संपर्क में था।
माहौल बिगाड़ने की कोशिश में कौन कौन शामिल
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।