ऑनर किलिंग की संभावना के चलते पति- पत्नी ने मांगी सुरक्षा, ASP ने कार्यालय से भगाया

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के स्थानीय पुलिस किस तरह से पालन कर रही, इसकी प्रमाण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला।जहां ऑनर किलिंग की संभावना जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे पति- पत्नि को एएसपी ने कार्यालय से भगा दिया।;

Update:2017-03-10 16:56 IST

हापुड़: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश का स्थानीय पुलिस किस तरह से पालन कर रही, इसका प्रमाण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला।जहां ऑनर किलिंग की संभावना जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे पति- पत्नी को एएसपी ने कार्यालय से भगा दिया। जिससे नाराज होकर पीडित पति- पत्नी ने मेरठ मंडल आईजी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

क्या है मामला?

-कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में लेखराज परिवार रहता है।

-जिनकी बेटी अंजली को पड़ोस में रहने वाले अशोक सैनी के बेटे विनय सैनी से दोस्ती हुई थी।

-कुछ दिनों बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।

-21 मार्च 2016 को आर्य समाज मंदिर जाकर शादी कर ली।

-शादी के बाद दोनों गाजियाबाद में रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर शादी का प्रमाण दर्ज कराया।

-इस बात की जानकरी जब अंजलि के माता-पिता को लगी तो उसे जबरन घर में कैद रखा।

अंजलि के मुताबिक

-अपने पति विनय से उसने घर ले जाने की बात कही थी।

-जिसके लिए उसने न्यायालय की शरण लेते हुए केस दर्ज करवाया था।

-इसके बावजूद भी अंजलि के पिता ने उसे जबरन घर में रखा।

-मंगलवार (7 मार्च ) को किसी तरह अंजलि अपने घर से भाग गई।

-जिसके बाद वह अपने ससुराल पहुंच।

-वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके परिजन और रिश्तेदार उसके ससुराल पक्ष को परेशान कर रहे है।

-शुक्रवार (10 मार्च) की सुबह अंजली अपने पति विनय के साथ एएसपी कार्यालय पहुंची।

-जहां उसने ऑनर किलिंग की संभावना जताते हुए सुरक्षा की मांग की।

-लेकिन एएसपी ने दोनों को सुरक्षा देने के बजाए उन्हें कार्यालय से भगा दिया।

-एएसपी रामनयन यादव से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

आईजी से लगाएंगे सुरक्षा की गुहार- विनय

-पति विनय सैनी ने बताया कि एएसपी द्वारा सुरक्षा प्रदान नहीं करने से क्षुब्ध होकर वह आईजी से मिलकर सुरक्षा देने की मांग करेंगे।

-अंजली ने बताया कि उसके पिता लेखराज, माता कुंती, भाई सुमित, सौरभ, अंकित और विकास खौफ के चलते हा पुलिस सुरक्षा चाहती है।

Tags:    

Similar News