NCB की ताबड़तोड़ कार्रवाई: भारती सिंह के घर से मिली ड्रग्स, समन जारी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मशहूर महिला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर पर रेड मारी है। उनके घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। ;
लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मशहूर महिला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर पर रेड मारी है। एनसीबी की टीम ने शनिवार को भारती सिंह के मुंबई वाले घर पर छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस और कॉमेडियन भारती सिंह के घर से कुछ मात्रा में एनसीबी को ड्रग्स बरामद हुई है।
भारती सिंह और उनके पति को भेजा गया समन
बताया जा रहा है कि NCB की टीम ने शनिवार को भारतीय सिंह के अंधेरी स्थित घर में पर छापेमारी की है और छापेमारी के दौरान महिला कॉमेडियन के घर से NCB की टीम को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। हालांकि अभी तक ड्रग्स कितनी मात्रा में मिली है, यह पता नहीं चल सका है। वहीं एनसीबी की टीम ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को समन भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह केस: अभी तक सच नहीं आ पाया सामने, जांच एजेंसियों पर सवाल
पूछताछ के लिए बुलाई गईं भारती
जिस वक्त एनसीबी भारती सिंह के घर पर रेड मारने पहुंची उस वक्त एक्ट्रेस और उनके पति हर्ष घर पर ही मौजूद थे। भारती सिंह के घर से ड्रग्स मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अब इस मामले में एनसीबी दोनों से पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने टीवी एक्टर सनम जौहर और उनकी गर्लफ्रेंड अभीगेल पांडे के घर पर भी रेड मारी थी। दोनों के घर से ड्रग्स भी बरामद हुई थी।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: लोगों के दिलों पर राज करते थे प्रेमनाथ, ऐसा रहा फिल्मी सफर
ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी NCB
बता दें कि अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से NCB ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी हुई है। अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों के घर पर छापेमारी की जा चुकी है। कई बड़ी हस्तियों से NCB पूछताछ भी कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसी हस्तियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Birthday Special: नेहा शर्मा की ये बातें नहीं जानते होंगे आप, ऐसा है फिल्मी सफर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।