Tiger Shroff ने उठा लिया इतने किलो का वेट, वीडियो देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो कुछ भी करें, चर्चा में आ जाते हैं उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार टाइगर श्राफ। यूँ तो हमनें टाइगर को एक्शन, डांस और जिमनास्ट करते हुए खूब देखा और पसंद भी किया।;

Update:2019-08-18 17:09 IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो कुछ भी करें, चर्चा में आ जाते हैं उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार टाइगर श्राफ(Tiger Shroff)। यूँ तो हमनें टाइगर को एक्शन, डांस और जिमनास्ट करते हुए खूब देखा और पसंद भी किया।

लेकिन आज बात कुछ और है, आज का वक़्त कुछ और कह रहा है।

दरअसल, टाइगर श्राफ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें वह जिम में वेट लिफ्टिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। बागी स्टार का यह वीडियो उनके फैन्स के लिए एक मोटिवेशनल वीडियो है। जिसे देखकर वह जिम करने के लिए इंसपायर हो सकते हैं।

पढ़ें....

टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी का हुआ ब्रेकअप

दिशा पाटनी पर किसकी है नज़र, ऐसी फोटोज देख क्यों नाराज़ हुए टाइगर श्राफ?

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ टाइगर श्राफ का आलिया भट्ट संग ‘हुकअप’

‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ के ट्रेलर में जबरदस्त दिखे टाइगर श्राफ

टाइगर श्रॉफ: क्या है वीडियो में?

टाइगर श्रॉफ ने वीडियो शेयर करने के साथ यह भी बताया है कि उन्होंने 200 किलो वजन उठाया था। 200 किलो वजन के साथ जिम करना काफी मुश्किल होता है, जो टाइगर श्रॉफ ने किया है। टाइगर ने वीडियो कैप्शन में लिखा, 'काफी समय हो गया जबकि मैंने इस हद तक पुश किया है, 200 किलोग्राम। हाई स्कूल के दिनों में यह काफी हल्का लगता था। ऑनली ह्यूमन।'

Full View

इस वीडियो की उनकी फैंस ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इसकी तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो पर फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी ने कमेंट कर लिखा है, 'बाप रे!' शिल्पा शेट्टी के अलावा ईशान खट्टर ने टाइगर को सुपर ह्यूमन बताया और कुणाल खेमू ने भी इस पर कमेंट किया।

पढ़ें...

जैकी श्राफ को पसंद है टाइगर-दिशा की जोड़ी

टाइगर श्रॉफ समेत खेल विभूतियों को मिलेगा पुरस्‍कार, ताइक्‍वांडो फेडरेशन का प्रोग्राम

मेरठ में होगी टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म की शूटिंग, फाइनल हो चुकी है लोकेशन

मेरठ में होगी टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म की शूटिंग, फाइनल हो चुकी है लोकेशन

बता दें कि टाइगर के इस वीडियो को एक घंटे में ही लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है।

टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी फैंस को उनकी एक्शन फिल्म ‘वॉर’ का इंतजार है, जिसमें उनके साथ रितिक रोशन भी दिखाई देंगे। यह फिल्म यशराज बैनर के टेल बन रही है। जो कि तारीख को रिलीज होगी।

Full View

Full View

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News