Cholesterol Badhne Ke Lakshan: चेहरे से पता चलता है की आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है, जानिए क्या होते हैं बदलाव

Cholesterol Badhne Ke Lakshan: अगर आपको अपने चेहरे पर कुछ ख़ास बदलाव नज़र आते हैं तो आपको एक बार कोलेस्ट्रॉल की जाँच करवा लेनी चाहिए। हो सकता है ये बैड कोलेस्ट्रॉल खाने की वजह से हो।

Newstrack :  Network
Update:2024-09-05 10:26 IST

Health Tips (Image Credit-Social Media)

Cholesterol Badhne Ke Lakshan: आजकल लोगों की लाइफस्टाइल और खान पान बेहद ख़राब हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में भी की सारी बीमारियां घेरने लगतीं हैं। लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनका पता काफी देर से लगता है। वहीँ ये कभी कभी गंभीर रूप भी धारण कर लेतीं हैं। ऐसे में अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है तो आपके चेहरे पर कई सारे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं वो लक्षण।

बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से आपके शरीर में कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकतीं हैं। ये हार्ट से जुड़ी भी हो सकतीं हैं। वहीँ जब ये बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो आपके चेहरे पर भी कई तरह के बदलाव और लक्षण दिखने लगते हैं आइये जानते हैं क्या हैं ये लक्षण।

बैड कोलेस्टॉल के बढ़ने से आपकी आँखों के आस पास पीले रंग के चकत्ते नज़र आने लगते हैं। इसके अलावा पलकों पर हलके पीले रंग के सॉफ्ट उभार या पैचेज नज़र आने लगता है। इसके अलावा चेहरे पर भी आपको ज़्यादातर गालों और माथे पर हलके पीले उभार नज़र आते हैं जिसे हम पिम्पल समझने की भूल कर दते हैं। ये छोटे छोटे पैचेज की तरह नज़र आते हैं।

इसके अलावा अगर आपकी स्किन अचानक से काफी ड्राई हो गयी है या अक्सर खुजली होती है तो ये बढे हुए बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से भी हो सकता है। अगर आपको भी इस तरह के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो उसे नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। जिससे इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है।

आपको बता दें कि बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए आप हरी सब्जियां और अनाज खाएं साथ ही ऑयली फूड्स से अपनी दूरी बना लें। इससे आप कई तरह गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

Tags:    

Similar News