Himachal Pradesh Assembly Elections 2022 : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटों के लिए शनिवार (12 नवंबर) शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया। राज्य के कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर लोगों ने वोट डाले। शाम 5 बजे वोटिंग ख़त्म होने तक करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।हिमाचल में आज हुए मतदान में सबसे अधिक सिरमौर में वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने बताया कि शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 69.67 फीसदी के करीब हुई। वहीं, किन्नौर जिले में सबसे कम लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। किन्नौर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस बार हिमाचल में कुल 55,92,882 मतदाता थे। इनमें 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर थे। वोटिंग के लिए राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्र बनाए गए। मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया। इन कमरों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा रहेगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। हिमाचल प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था और सरकार बदली थी।दरअसल, इस खूबसूरत पहाड़ी राज्य में लंबे समय से ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है। मतलब सत्तारूढ़ दल को शिकस्त का सामना करना पड़ता है। बीजेपी को उम्मीद है कि पड़ोसी उत्तराखंड की तरह वो यहां भी इस ट्रेंड को तोड़ने में कामयाब रहेगी। चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया कि 'राज नहीं, रिवाज बदलेंगे' अर्थात सरकार नहीं पुरानी परंपरा को बदलेंगे। वहीं, कांग्रेस को इस रिवाज के जारी रहने की आस है।