Newstrack की टाॅप खबरें, संसद में शाह के भाषण से डोभाल के ऑफिस की रेकी तक
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2021 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काफी आक्रामक अंदाज में दिखे। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को जायज ठहराते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अभी तक राज करने वाली पार्टियों को घेरा।
नई दिल्ली: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की उन खबरों पर।
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2021 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काफी आक्रामक अंदाज में दिखे। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को जायज ठहराते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अभी तक राज करने वाली पार्टियों को घेरा।
उन्होंने कहा कि अभी तक वहां तीन परिवारों ने 370 का झुनझुना दिखाकर 70 सालों तक राज किया। अनुच्छेद 370 हटाए जाने से ऐसे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है क्योंकि अब वहां राजा किसी रानी के पेट से नहीं निकलेगा बल्कि वोट से तय होगा।
कश्मीर पर शाह का आक्रामक अंदाज, अब राजा रानी के पेट से नहीं वोट से पैदा होगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राजस्थान के रूपनगढ़ में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर चलाया। उसके बाद यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश की चालीस प्रतिशत जनता के व्यापार (कृषि) को अपने दो मित्रों के हवाले करना चाहते हैं।
किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल ने चलाया ट्रैक्टर, मोदी सरकार पर साधा निशाना
कन्नौज में भयानक सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार में मातम मचा हुआ है। भीषण हादसे की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया।
भीषण हादसे से कोहराम: कोहरे ने निगला पूरा परिवार, एक्सप्रेसवे वे पर बिछी लाशें
रेल यात्री के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता देख भारतीय रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह खबर रेल यात्रियों के लिए राहत भरी है। एक मीडिया रिपोर्ट में रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 1 अप्रैल से सभी यात्री ट्रेनें चलेंगी। इनमें जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं। इसके लिए रेलवे पूरी तैयारी कर ली गई है।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इस दिन से चलेंगी सभी यात्री ट्रेनें, रेलवे की तैयारी तेज
डोभाल के ऑफिस की रेकी
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) की जैश आंतकी संगठन से जुड़े आतंकी ने रेकी की थी। जिसके बाद डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हिदायत-उल्लाह मलिक के पास डोभाल के ऑफिस का एक रेकी वीडियो पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मलिक को 6 फरवरी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था।
अजित डोभाल पर बड़ा खतरा: आतंकियों ने रची ऐसी साजिश, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।