Independence Day 2022: लाल किले से PM मोदी का भ्रष्टाचार-परिवारवाद पर चोट, बोले- ये दीमक की तरह देश को चाट रहा
'मैं आजादी के बाद जन्मा पहला व्यक्ति, जिसने तिरंगा फहराया'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे देश ने सिद्ध कर दिया, कि 'हमारे पास वह अनमोल सामर्थ्य है। 75 साल की इस यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं तथा उतार-चढ़ाव सब के बीच हर किसी के प्रयास से हम आज यहां तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा, आजादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था, जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर प्राप्त हुआ।
वीर सावरकर, नेताजी बोस और अंबेडकर को याद करने का समय
पीएम ने कहा, 'बीते समय में हमने बहुत कुछ झेला है। कभी आतंकवाद, तो कभी युद्ध, कभी अन्न का संकट तो कभी कुछ और, हमने झेला है। आजादी का पूरा कालखंड संघर्षों में बीता है। आज हर एक बलिदानी तथा त्यागी को नमन करने का दिन है। आज वीर सावरकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अंबेडकर को याद करने का समय है।'
पीएम मोदी- भारतीय वीरों ने अंग्रेजों की नींव हिलाकर रख दी थी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर भारतीय का मन गर्व से भर उठा है। जब रानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल जैसी वीरांगनाओं को याद करते हैं। उन्होंने कहा, यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह तथा सुखदेव, राजगुरु और चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल का भी ऋणी है। इन्हीं वीरों ने अंग्रेजों के शासन की नींव हिलाकर रख दी थी।
PM मोदी- आजादी के बलिदानियों को नमन करने का दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'आजादी की लड़ाई में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं बचा, जहां के लोगों ने सैकड़ों वर्षों की गुलामी के खिलाफ जंग न लड़ी हो। अपनी जिंदगी न खपाई हो। प्राणों की आहुति न दी हो।
'आज नए संकल्प के साथ नई दिशा में कदम बढ़ाने का दिन'
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'मैं इस स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर सभी भारतीयों तथा देश से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं। आज नए संकल्पों के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है।'
'आन, बान और शान से लहरा रहा तिरंगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आजादी की सालगिरह पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, 'आज विश्व के कोने-कोने में हमारा तिरंगा आन, बान और शान से लहरा रहा है।'
प्रधानमंत्री मोदी- देश के हर कोने में लोगों ने दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के लोगों से को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज का दिवस ऐतिहासिक है। आज नई राह, नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का अवसर है। उन्होंने कहा, आजादी की लड़ाई में गुलामी का पूरा काल खंड, संघर्षों में बीता। हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न लड़ी हो। वीरों ने अपना जीवन खंपाया। आहुती दी। आज हम सभी देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को, बलिदानी को नमन करने का अवसर है। आज हम उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लें।
PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 9वीं बार फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सुबह 7:30 बजे तिरंगा फहराया। यह 9वां अवसर रहा जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल किला पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।