देश में अब तक 18,601 लोग हुए संक्रमित, एक दिन में ठीक हुए 705
प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 3 हजार 252 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं।
नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। आए दिन सैकडों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को दैनिक प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 3 हजार 252 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं।
एक दिन में ठीक हुए 705 मरीज
लव अग्रवाल ने बताया कि इनमें से 705 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवर होने वालों का दर 17.48 हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,336 मामले सामने आए हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 18,601 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक कुल 590 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: COVID- 19: यहां समाचार के 25 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
61 जिलों में कोई भी नया मामले नहीं पाया गया
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 61 जिलों में पिछले 2 हफ्तों (14 दिनों) में कोई भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस सूची में 4 नए जिलों महाराष्ट्र के लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली और वाशिम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। साथ ही रक्त दान के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मामलों के दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है।
यह भी पढ़ें: पूर्व आईएएस कपिलदेव बने राष्ट्रपति के सचिव, यूपी के इस जिले से है गहरा नाता
201 अस्पतालों की जानकारी ऑनलाइन जारी
वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के संबंध 201 अस्पतालों की जानकारी को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। डॉक्टरों और नर्सों की भी जानकारी ऑनलाइन मौजूद है। बता दें कि कोरोना की इस लड़ाई में 1.24 करोड़ लोग जुटे हुए हैं। दो वेबसाइट को बनाया गया है igot.gov.in और covidwarriors.gov.in, जहां आप कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं।
अब तक कराए गए 4,49,510 टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए जा चुके हैं। केवल सोमवार को 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट बांटी गई हैं।
यह भी पढ़ें: बिना पास के घूम रहे लोगों का पुलिस ने नाम और गाड़ी नंबर किया नोट, देखें तस्वीरें
इन देशों में भारत से ज्यादा मौतेंअमेरिका – 40,661
इटली – 23,660
स्पेन – 20,453
फ्रांस – 19,718
ब्रिटेन – 16,060
बेल्जियम – 5,683
ईरान – 5,118
जर्मनी – 4,642
चीन – 4,632
नीदरलैंड – 3,684
ब्राजील – 2,462
तुर्की – 2,017
स्वीडन – 1,540
स्विट्जरलैंड – 1,393
पुर्तगाल – 714
मेक्सिको – 686
आयरलैंड – 610
इंडोनेशिया – 582
यह भी पढ़ें: आग ने मचाया तांडव: हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी, मौके पर दमकलकर्मी मौजूद
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।