Father's Day Songs: फादर्स डे के दिन इन गानों पर पापा संग बनाए रील, बजाए गानों की ये प्ले लिस्ट

Father's Day Songs 2022: पापा को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल 19 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। बच्चें अपने पापा को खुश करने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करते हैं।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-06-17 15:53 IST

Father's Day Songs 2022 (फोटो-सोशल मीडिया)

Father's Day Songs 2022: पापा एक ऐसा शब्द है जिसमें मानों एक बच्चे की पूरी दुनिया समाई हो। बचपन में अपने पैरों पर खड़े होना सिखाने वाले पापा पर जिम्मेदारियों के कई गट्टर लदे रहते हैं, लेकिन उनको पापा कभी बच्चों के सामने जाहिर नहीं होने देते। परिवार को इतनी सिद्दत के साथ पालते हैं कि किसी को कभी कोई परेशानी न हो। चाहे जैसी भी स्थितियां क्यों न हो, एक पिता खुद उन स्थितियों का सामना करके झेलकर अपने परिवार को अपने बच्चों को बाहर निकालता है। पापा का साथ दुनिया में हर परीक्षा को पास करने की हिम्मत देता है। ऐसे में एक पिता को ये बताने के लिए हम उनसे कितना प्यार करते हैं, उसके लिए आज फादर्स डे मनाने की तैयारी पर चर्चा करते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे मनाए इस साल फादर्स डे।

पापा को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल 19 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। बच्चें अपने पापा को खुश करने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करते हैं। जैसे कि पापा की मनपंसद खाने की चीज लाना, पापा को नया मोबाइल, स्मार्टवॉच गिफ्ट करना, पार्टी ऑर्गेनाइज करना ऐसी ही बहुत सी चीजें। तो अगर पापा इस बार फादर्स डे कुछ बहुत खास तरीके से मनाना चाहते हैं, तो पार्टी में इन गानों को बजाना न भूले। फादर्स डे पर इन गानों से रौनक आ जाएगी। चलिए बजाते हैं फादर्स डे पर प्ले लिस्ट-

 1. अकेले हम अकेले तुम

गायक : उदित नारायण, आदित्य नारायण

फिल्म का नाम : अकेले हम अकेले तुम

Full View

2. पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

गायक : उदित नारायण

फिल्म का नाम : क़यामत से क़यामत तक

Full View

3. ओ साईं नाथ

गायक : अभिजीत , अल्का यागनिक , आदित्य नारायण

फिल्म का नाम : बीबी नंबर 1. 

Full View

4. ये तो सच है की भगवान है

गायक : हरिहरन, प्रतिमा राव, घनश्याम वासवानी, संतोष तिवारी & रविंदर रावल

फिल्म का नाम : हम साथ-साथ है

Full View

5. तुझको न देखूं तो दिल घबराता है

गायक : उदित नारायण & सुनिधि चौहान

फिल्म का नाम : जानवर

Full View
6. पापा खुद सब सहते हो हमसे कुछ नहीं कहते हो

गायक : नेहा कक्कड़ & टोनी कक्कड़

Full View

7. मेरे पापा

गायक : तुलसी कुमार

Full View

8. पापा तो बैंड बजाए

गायक : नीरज श्रीधर

फिल्म का नाम : हाउसफुल 2

Full View

9. हानिकारक बापू

गायक : सर्वर खान & सरताज खान बरना

फिल्म का नाम : दंगल

Full View

10. ओ मेरे पापा द ग्रेट

गायक : उदित नारायण, आदित्य नारायण

फिल्म का नाम : पापा द ग्रेट

Full View


Tags:    

Similar News