UCC: ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को बताया 'चौधरियों का क्लब', पूछा- आखिर बीजेपी के एजेंडे पर कब तक?

Owaisi On Uniform Civil Code: AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को ना बुलाने पर भी विपक्षी दलों को घेरा। ओवैसी ने KCR को 'बड़ा खिलाड़ी' बताया।

Update:2023-07-15 15:46 IST
असदुद्दीन ओवैसी (Social Media)

Owaisi On Uniform Civil Code: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि, 'उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (UCC) का विरोध करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों से भी कहा कि, 'अगर आप बीजेपी को हराना चाहते हैं तो आपको अंतर दिखाना होगा कि आप भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तय एजेंडे का पालन नहीं करेंगे। उन्होंने विपक्षी दलों को 'बड़े चौधरियों का क्लब' करार दिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, 'आपने (विपक्षी पार्टियों) हमारे तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्रियों को बैठक में आमंत्रित नहीं किया। वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि राजनीति के प्रमुख खिलाड़ी हैं।'AIMIM के प्रमुख ने ये बातें एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कही।

क्या बीजेपी के एजेंडे पर ही आप चलेंगे?

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'हमारी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का विरोध करेगी। समान नागरिक संहिता के नाम पर बहुसंख्यक के मत को हमारे ऊपर थोपा जा रहा है। विपक्षी दलों के लिए उन्होंने कहा, 'अगर आप सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा को हराना चाहते हैं तो आपको फर्क दिखाना होगा। क्या बीजेपी जो एजेंडा सेट करेंगे, उसी पर आप चलेंगे?'

विपक्षी गठबंधन मतलब 'चौधरियों का क्लब'

विपक्षी पार्टियों पर ओवैसी ने जमकर भड़ास निकाली। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कि 'वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है। उसमें ओवैसी जैसे 'अछूत' का तो साया भी नहीं पड़ सकता। हम भी बीजेपी को हराना चाहते हैं। हम चाह रहे हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री ना बनें।'

....वो कोई मामूली आदमी हैं?
एआईएमआईएम प्रमुख ने इस दौरान तेलंगाना सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) की जमकर तारीफ की। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की बैठक में उन्हें न बुलाने पर खूब खरी-खोटी सुनाई। ओवैसी ने कहा, 'इन्होंने हमारे मुख्यमंत्री (के, चंद्रशेखर राव) को नहीं बुलाया। वो कोई मामूली आदमी हैं? वो सियासत के बड़े खिलाड़ी हैं।'

Tags:    

Similar News