टला बड़ा विमान हादसा: रोकना पड़ा प्लेन का टेकऑफ, यात्रियों में मचा हड़कंप
रांची की घटना के बारे में एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के विमान वीटी-एचकेजी का परिचालन रांची से मुंबई के लिए उड़ान संख्या आई5-632 के तौर पर किया जा रहा था।
नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के रनवे से फिसल कर 35 फीट गहरी खाई में गिर जाने की घटना ने सबको दहला दिया है। वहीं दूसरी तरफ एक और दुर्घटना होने से बच गई। रांची से मुंबई के लिए शनिवार को एयर एशिया के एक विमान के उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी के उससे टकरा जाने पर उड़ान रोक दी गई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
एअर इंडिया एक्सप्रेस घटना में 18 लोगों की मौत
बता दें कि यह घटना केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के रनवे से फिसल कर 35 फीट गहरी खाई में गिर जाने और उसके दो टुकड़े हो जाने के एक दिन बाद हुई। दुबई से आई उड़ान में 190 लोग सवार थे, जिनमें 18 लोगों की मौत हो गई।
ये भी देखें: वसुंधरा से हिला राजस्थान: राजनाथ सिंह की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे हुई बात
उड़ान संख्या आई5-632 से टकराया पक्षी
रांची की घटना के बारे में एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के विमान वीटी-एचकेजी का परिचालन रांची से मुंबई के लिए उड़ान संख्या आई5-632 के तौर पर किया जा रहा था। आज, आठ अगस्त 2020 को उड़ान भरने के निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बज कर 50 मिनट के समय एक पक्षी इससे टकरा गया।
ये भी देखें: SBI की नई सर्विस: ATM निकासी के लिए जरूरी, पढ़ें पूरी खबर
असुविधा के लिए खेद
एयर एशिया के प्रवक्ता ने कहा कि पायलट ने उड़ान भरने की प्रक्रिया रोक दी और मौजूदा समय में विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि विमान को परिचालित करने की अनुमति मिलते ही इसके अपने गंतव्य के लिये उड़ान भरने का कार्यक्रम है। प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इंडिया अपने अतिथियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और उड़ान में देरी से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है।