हैकिंग के बाद बहाल हुआ एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट, जांच शुरू

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल गुरुवार तड़के हैक हो गया था लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर इसके बहाल होने का ऐलान कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update:2018-03-15 11:29 IST

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल गुरुवार तड़के हैक हो गया था लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर इसके बहाल होने का ऐलान कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हैक होने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है। हमने मामली की जांच शुरू कर दी है।"

हैकर्स ने गुरुवार तड़के एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया था और उस पर उड़ान सेवाएं रद्द करने सहित तुर्की भाषा में कुछ संदेश लिखे थे।

एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम भी एयरइंडियाइन से बदलकर एयरइंडियाटीआर कर दिया था।

हैकर्स द्वारा लिखे गए कुछ संदेश, "आखिरी मिनट की महत्वपूर्ण सूचना। हमारी सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। अब से हम तुर्किश एयरलाइंस के साथ उड़ान भरेंगे।"

Similar News