असम : नागरिकता विधेयक के खिलाफ 24 घंटे की भूख हड़ताल पर गोगोई
आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई असम में माघ बिहु के दौरान भी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कृषक मुक्ति संग्राम समिति का आंदोलन जारी रखेंगे। आपको बता दें, राज्य पुलिस ने गोगोई के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया है।;
नई दिल्ली : आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई असम में माघ बिहु के दौरान भी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कृषक मुक्ति संग्राम समिति का आंदोलन जारी रखेंगे। आपको बता दें, राज्य पुलिस ने गोगोई के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया है।
गोगोई सोमवार 14 जनवरी को 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।
ये भी देखें :टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर को दिखता है ऋषभ पंत में चैम्पियन क्रिकेटर
क्या है मामला
पुलिस ने नागरिकता विधेयक पर कथित टिप्पणी के आरोप में साहित्यकार हीरेन गोहाईं, कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई के साथ ही पत्रकार मंजीत महंत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दायर किया था। इसके बाद गुवाहाटी हाईकोर्ट ने तीनों को अंतरिम जमानत दे दी थी।
ये भी देखें : देशद्रोह : कन्हैया, खालिद और अनिर्बान के खिलाफ दाखिल हो सकती है चार्जशीट