ध्यान दे, चमकी बुखार के ये है लक्षण और उपाय

स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड के इस जिले में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों की देखभाल करने की बहुत आवश्यकता है।

Update:2019-06-21 10:22 IST

नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड के इस जिले में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों की देखभाल करने की बहुत आवश्यकता है। उधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया है।

हालाँकि, जिले के किसी भी बच्चे में इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी के बुखार की चपेट में आने से कई बच्चों की मौत हो गई है। बुधवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी देखें... World Cup 2019: हेडिंग्ले स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगी श्रीलंका आज,बारिश के आसार कम

डॉ. ने कहा कि चमकी दिमागी बुखार है। इसकी चपेट में एक साल से लेकर 10 साल तक के बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चमकी बुखार के जिले में कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन जिले के निवासियों को अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखने और किसी भी लक्षण के जल्द अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया है।

चमकी बुखार के लक्षण

1- तेज बुखार।

२- हाथ और पैर में ऐंठन होना

३- शरीर का कांपना

४- बेहोशी

५-शरीर में चकत्ते होना

६- शुगर कम होना

यह भी देखें... पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी योग की धूम, गंगा घाट से लेकर पार्कों में लोगों ने किया योग

बचाव के उपाय

1-बच्चे को खाली पेट लीची ना खिलाए।

2-धूप से दूर रखें।

3- अधिकतम पानी दें।

4-मच्छरदानी का प्रयोग करें।

5- घर के आसपास पानी जमा न होने दें।

6- रात के खाने के बाद मीठा खिलाएं।

7- सड़े-गले फल न खाएं।

8- पूरे कपड़े पहनें।

Tags:    

Similar News