PM Modi in Ram Mandir: पीएम मोदी ने रामलला से मांगी माफी, बोले – ‘हमारे त्याग, तपस्या में रह गई होगी कमी इसलिए..’
PM Modi in Ram Mandir: पीएम मोदी ने कहा, प्रभु राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे त्याग, समस्या, पूजा में कोई कमी रह गई होगी कि इतने साल ये काम नहीं कर पाए।
PM Modi in Ram Mandir. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। पूरे देश में इस ऐतिहासिक मौके को धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में बाजे बज रहे हैं और जमकर आतिशबाजी हो रही है। 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार 22 जनवरी को बतौर मुख्य यजमान हल्के पीले रंग की धोती और कुर्ता पहनकर 12 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए।
अनुष्ठान के बाद उन्होंने मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास से कलावा बंधवाया और उनके पैर छुए। इसके बाद उन्होंने श्रीरामलला की परिक्रमा की और सांष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के पैर छुए और उनका आर्शीवाद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 11 दिन का अपना व्रत भी तोड़ा। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी ने रामलला से मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं पावन अयोध्यापुरी और सरयू को प्रणाम करता हूं। मैं इस समय दैवीय अनुभूति कर रहा हूं। वे दैवीय अनुभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन करता हूं। प्रभु राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे त्याग, समस्या, पूजा में कोई कमी रह गई होगी कि इतने साल ये काम नहीं कर पाए।
आज ये कमी पूरी हुई। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम अवश्य मुझे क्षमा कर देंगे। पीएम ने आगे कहा कि संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। दशकों तक भगवान राम के अस्तित्व पर लड़ाई चली। मैं न्यायपालिका का शुक्रगुजार हूं कि उसने लाज रखी। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे।
पीएम मोदी ने श्रमिकों पर बरसाए फूल
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद एक ऐसा काम किया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पूजा के ठीक बाद उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में लगे श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान श्रमिक कुर्सी पर बैठे हुए थे और पीएम मोदी उनके बीच जाकर उनपर पुष्प वर्षा कर रहे थे। उन्होंने श्रमिकों का आभार जताते हुए सियावररामचंद्र की जय का उद्घोष किया।
आज कहां थे बीजेपी के अन्य दिग्गज
एक तरफ जहां पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। वहीं, उनके कैबिनेट के ताकतवर मंत्री रामनगरी से नदारद दिखे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली के बिड़ला मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के दरियागंज स्थित मंदिर पहुंचे और पूजा – अर्चना की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा करने पहुंचे थे। इसी प्रकार मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों ने अपने – अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना की।