छात्रों को वापस लाने के लिए इस नेता ने किया 30 बसों का इंतजाम, बोले- धन नहीं है, पर मन है

बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद बिहार सरकार की व्यवस्था पर सबकी नज़रें टिकी हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण...

Update: 2020-05-01 02:45 GMT

नई दिल्ली: बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद बिहार सरकार की व्यवस्था पर सबकी नज़रें टिकी हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुये प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कुछ शर्तों के साथ ये छूट राज्य सरकारों को दी गयी है। मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य सरकारें आवागमन के लिए बसें भेज सकती हैं। लेकिन उन्हें सैनिटाइज करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करना होगा।

ये पढ़ें : B’day:अनुष्का की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ है हिट, जानिए उनसे जुड़ी बातें

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने किया बसों का इंतजाम

मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद बिहार में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कोटा में फंसे बिहार के छात्रों के लिए 30 बसों का इंतजाम कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर बताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार के पास धन नहीं है, मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार लाने को प्रतिबद्ध हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दी हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतज़ाम सुनिश्चित कराएं।'



ये पढ़ें : लॉकडाउन के बीच जगन्नाथ मंदिर के सेवादारों ने सरकार से मांगी ये इजाजत

सरकार पर साधा निशाना

इसके साथ ही अपने दूसरे ट्वीट में पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा कि बिहार सरकार मेरे समक्ष आत्मसमर्पण कर दे, मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा।धन नहीं है, पर मन है, दिल है।मेरी हर सांस,हर रिश्ता,हर संबंध बिहार के लिए समर्पित है। मित्र श्रेष्ठ अग्रवाल जी और अन्य साथियों-शुभचिंतकों के सहयोग से कोटा में बस का इंतज़ाम सुनिश्चित किया है।

ये पढ़ें : कोरोना वायरस: साउथ अफ्रीका में आज से लॉकडाउन में दी जाएगी डील



Tags:    

Similar News