Jammu and Kashmir: बीएसएफ ने LoC पर नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में पाकिस्तान खलल डालने कोशिश में लगा है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान काफी संख्या में घुसपैठियों की फौज अपने यहां तैयार कर रखा है जिसे वह मौका पाते ही भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में जुटा है।
Jammu and Kashmir: बीएसएफ के जवानों ने एलओपी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नकाम कर दिया है। इस दौरान बीएसएफ को हथियार और गोला-बारूद भी भारी मात्रा में मिले हैं। एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की बड़ी कोशिश होने वाली थी, लेकिन इस बीच बीएसएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठियों को मार भगाया। इस दौरान बीएसएफ को घुसपैठियों के भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी मिले हैं। पाकिस्तान लगातार साजिशें रचने का काम करता रहता है। वह इस समय भी भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है।
विधानसभा चुनाव में खलल डालने की कोशिश
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। जो शांतिपूर्ण रहा। अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। इस दौरान पीडीपी, भाजपा, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस सहित अन्य पार्टिंयां के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में पाकिस्तान खलल डालने कोशिश में लगा है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान काफी संख्या में घुसपैठियों की फौज अपने यहां तैयार कर रखा है जिसे वह मौका पाते ही भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में जुटा है। एलओसी पर पाकिस्तान के इसी घुसपैठ की बड़ी साजिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है।
आठ सितंबर को भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश, सेना ने आतंकियों को मार गिराया था
पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों में लगा है। वह जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में खलल डालने की हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन वह भारतीय सेना और बीएसएसफ के जवानों के मुस्तैदी के आने हर बार मात खा रहा है और अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। आठ सितंबर 2024 की भी देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी। लेकिन इस दौरान सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया था।
वहीं सेना ने तलाशी अभियान में 2 एके-47, 1 एम-4 राइफल, 1 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड, गोला-बारूद आदि बरामद किया था।