PM Modi Speech in Lok Sabha: 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी...संसद में बोले PM मोदी

Written By :  aman
Update:2023-02-08 17:34 IST
Live Updates - Page 4
2023-02-08 10:38 GMT

PM मोदी- कल कुछ लोग उछल रहे थे

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में ही राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कल कुछ लोग उछल रहे थे। कल कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इको सिस्टम उछल रहा था। कल नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज वे उठ भी नहीं पाए होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि ये हुई न बात। बोले, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे। एक बड़े नेता तो उनका अपमान भी कर चुके हैं।'

2023-02-08 10:36 GMT

PM मोदी ने राष्ट्रपति का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस बार मैं धन्यवाद के साथ राष्ट्रपति महोदया का अभिनंदन भी करना चाहता हूं। 'विजनरी भाषण' में राष्ट्रपति ने मार्गदर्शन किया है। राष्ट्रपति महोदया ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है। इससे किसी को इनकार नहीं। 

2023-02-08 10:33 GMT

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले BRS का वॉकआउट

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में विपक्षी सदस्यों ने अडानी मसले पर JPC से जांच की मांग को लेकर तख्तियां दिखाई। इस पर स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने रोका। उन्होंने कहा, कि 'आपको नेम किया जा सकता है। इसके बाद BRS के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। 

2023-02-08 10:31 GMT

'जय श्रीराम' के नारे के साथ शुरू हुआ प्रधानमंत्री का संबोधन

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही राष्ट्रपति का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, कि हम करोड़ों देशवासियों का विजनरी भाषण में मार्गदर्शन किया है।'

2023-02-08 10:26 GMT

लोकसभा में पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का देंगे जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। 

Tags:    

Similar News