#CGWithNaMo : मोदी- महामिलावट में एंट्री के लिए मोदी को ज्यादा गाली देना पैमाना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में विपक्ष के गठबंधन को 'महामिलावट' बताते हुए कहा, इसमें एंट्री का सिर्फ एक मानक है कि कौन मोदी को कितनी ज्यादा गाली दे सकता है। पीएम ने कहा अब छोटे किसानों को 1,60,000 रुपये तक का कर्ज बिना गारंटी के मिल सकेगा।;

Update:2019-02-08 15:08 IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में विपक्ष के गठबंधन को 'महामिलावट' बताते हुए कहा, इसमें एंट्री का सिर्फ एक मानक है कि कौन मोदी को कितनी ज्यादा गाली दे सकता है। पीएम ने कहा अब छोटे किसानों को 1,60,000 रुपये तक का कर्ज बिना गारंटी के मिल सकेगा।

क्या बोले मोदी

हमारी सरकार के प्रयास से सभी बैंकों ने ये निर्णय लिया है कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसी भी तरह का शुल्क अब नहीं लिया जाएगा : पीएम

ये भी देखें :#BoothShaktiBJP : शाह- बीजेपी परिवारवाद पर नहीं लोकतंत्र पर चलने वाली पार्टी

छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो बड़े फैसले किए हैं। पहला, आयुष्मान भारत योजना लागू न करने का और दूसरा, सीबीआई को नहीं आने देने का: पीएम

ये भी देखें : कब अंदरूनी संकट से बाहर निकलेगी बिहार कांग्रेस?

कांग्रेस की सल्तनत दलालों और बिचौलियों के मजबूत तंत्र से फली-फूली है। इसलिए यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की है: पीएम

कांग्रेस के नामदार परिवार के हर सदस्य के खिलाफ अदालतों में गंभीर मामले चल रहे हैं: पीएम

टैक्स चोरी, जमीन -संपत्ति घोटाले के मामले चल रहे हैं। हालत यह है कि ज्यादातर सदस्य जमानत या अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। कानून से बचने की उनकी कोशिशों के बीच चौकीदार अलर्ट है: पीएम

छत्तीसगढ़ बरसों पुरानी स्थिति की ओर लौट रहा है। कैंसर, हार्ट अटैक, किडनी बीमारी में जमीन-जायदाद बेचने की नौबत आएगी, यह कांग्रेस के तौर-तरीके का नमूना है: पीएम

चुनाव आते-जाते रहते हैं, सरकारें आती-जाती रहती हैं लेकिन लोगों के सामान्य जीवनस्तर को ऊपर उठाने का संकल्प अटल रहता है: पीएम



Tags:    

Similar News