रोहित शेखर हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल

रोहित के रवैये को लेकर इतना नाराज थी कि वह किसी भी हाल में रोहित से छुटकारा पाना चाहती थी। वारदात की रात घर में मौजूद गवाहों से पूछताछ के अलावा पुलिस ने चार्जशीट में घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल लोकेशन को प्रमुख सबूत के रूप में पेश किया है।

Update:2019-07-18 20:33 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामला में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकार सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में रोहित की पत्नी अपूर्वाशुक्ला को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस मामले में 56 गवाहों को भी शामिल की किया गयाहै। साकेत कोर्ट में दाखिल की गई यह चार्जशीट 518 पेजों की है।

रोहित से छुटकारा पानी चाहती थी अपूर्वा

रोहित शेखर की हत्या के समय परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला का नाम उभरकर सामने आयाथा। पुलिस की जांच पड़ताल में भी अपूर्वा शुक्ला पर हीशक की सुई जाकर टिक गई थी।

ये भी देखें : छात्रा ने डिप्रेशन में किया सुसाइड, ये है इसके पीछे की असली वजह

आरोप है कि अपूर्वा अपनी असफल शादी से ऊब चुकी थी और अपने पति के अजीब रवैये के कारण बहुत गुस्से में थी।

रोहित के रवैये को लेकर इतना नाराज थी कि वह किसी भी हाल में रोहित से छुटकारा पाना चाहती थी। वारदात की रात घर में मौजूद गवाहों से पूछताछ के अलावा पुलिस ने चार्जशीट में घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल लोकेशन को प्रमुख सबूत के रूप में पेश किया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

उल्लेखनीय है कि रोहित शेखर 16 अप्रैल को अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मृत पाए गए थे। एन.डी.तिवारी के बेटे का मामला होने के कारण यह मामला मीडिया में सुर्खियां बन गया था। शुरुआत में पुलिस इसे हार्ट अटैक से हुई मौत मान रही थी, लेकिन बाद में जांच आगे बढऩे पर चार दिन बाद इस मामले में हत्या का केसदर्ज किया गया।

ये भी देखें : संभल: 23 घंटे बाद भी सिपाहियों के हत्यारों को नहीं खोज पाई पुलिस, रखा इनाम

रोहित के शव का पोस्टमॉर्टम पांच डॉक्टरों के पैनल ने कियाथा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की गला और मुंहदबाकर हत्या की गई थी।रोहित के गले पर भी कुछ निशान मिले थे और उसके नाक से भी खून निकल रहा था।हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण यह केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गयाथा। इस सिलसिले में 24 अप्रैल को पत्नी अपूर्वा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News