Chhattisgarh Elections 2023: केजरीवाल की 10 गारंटी, 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता और मुफ्त बिजली

Chhattisgarh Elections 2023: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से दावा किया है कि सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। नौकरी मिलने से पहले तक हर बेरोजगार को 3000 रुपए महीना भत्ता दिया जाएगा।;

Update:2023-08-19 17:21 IST
Chhattisgarh Elections 2023 AAP Manifesto (Social Media)

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 21 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा भी कर दी। वहीं, आज (19 अगस्त) आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे। AAP संयोजक केजरीवाल ने यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणाएं की।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'रायपुर में आम आदमी पार्टी ने कार्यक्रम के लिए कुछ हॉल की अनुमति मांगी थी, जिन्हें सरकार ने ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा, इस बार आप लोग इस सरकार को ही ख़ारिज कर देना। AAP शरीफों की पार्टी है। मैंने किसी पार्टी को नहीं देखा जो कहे कि, आपके स्कूल और अस्पताल बनवा देंगे।'

'AAP को एक मौका दे दो, अन्य पार्टियों को भूल जाओगे'

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब से हमने गारंटी देना शुरू किया है, अन्य पार्टियां भी गारंटी की बात करने लगे हैं। उन्होंने तंज भरे लहजे में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। कहा, '15 लाख रुपए की गारंटी दी थी, क्या आपके अकाउंट में 15 लाख आए? ये झूठ बोलते हैं। इन्हें शुरू से पता है कि काम नहीं करना है। केजरीवाल की गारंटी और बाकी पार्टियों की गारंटी अलग-अलग है। केजरीवाल की गारंटी पक्की है। अन्य नेताओं की तरह नहीं है। राज्य की जनता AAP को एक मौका दे दो, बाकी सारी पार्टियों को भूल जाओगे।'

CM केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लिए ये 10 गारंटी दी:

1- बिजली (Electricity): केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा, 'छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी। ये मैजिक सिर्फ अरविंद केजरीवाल को आता है। अमेरिका (USA), इंग्लैंड (England), टोक्यो (Tokyo), फ्रांस (France) में मुफ्त बिजली नहीं आती। दिल्ली और पंजाब के बाद 300 यूनिट तक छत्तीसगढ़ में मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में नवंबर तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे।'

2- शिक्षा (Education): दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं। लेकिन, उनकी अच्छी शिक्षा की गारंटी मैं लेता हूं। केजरीवाल बोले, छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का बुरा हाल है। राज्य में 10 कक्षा में एक शिक्षक है। टीचर से टीचिंग के अलावा सारे काम करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा, सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे। निजी स्कूलों की लूट और गुंडागर्दी बंद करवाएंगे। कच्चे टीचर्स को AAP सरकार में पक्का किया जाएगा।'

3- स्वास्थ्य (Health) : केजरीवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में न टेस्ट होता है और न दवाइयां मिलती हैं। दिल्ली के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज होता है। उन्होंने कहा, आपसे आपका राज्य नहीं पूछा जाएगा। छत्तीसगढ़ में हर गांव, गली-मोहल्लों में क्लीनिक खोलेंगे। हमारी सरकार शानदार अस्पताल बनाएंगे जिसमें मुफ्त इलाज देंगे।'

4. रोजगार (Employment) : केजरीवाल ने कहा, 'हमारी सरकार ने दिल्ली में 12 लाख निजी नौकरियां दी। 2 लाख सरकारी नौकरी दी गई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। हर बेरोजगार को 3000 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी देंगे।'

5. महिलाओं को भत्ता: अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार बनने पर 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को प्रति महीने 1000 रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे। हम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने को प्रोत्साहित होंगे।'

6. तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) : दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। पूरा खर्च आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी। आपकी जेब से एक पैसा खर्च नहीं होने देंगे।'

7. भ्रष्टाचार मुक्ति (Corruption Free Govt): आम आदमी पार्टी संयोजक ने छत्तीसगढ़ से करप्शन मुक्त करने की बात कही। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार खत्म करके पैसा आएगा। छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ़्तर में काम करवाने नहीं जाना पड़ेगा। आपका प्रमाण पत्र घर बैठे ही बन जाएगा।

8. शहीदों का सम्मान (Honoring the Martyrs) : केजरीवाल बोले, ड्यूटी पर काम करने वाले जवान, छत्तीसगढ़ के जवान को शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। राज्य में शहीदों को पूरा सम्मान मिलेगा।

9. पक्की नौकरी : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी जाएगी।

10. छत्तीसगढ़ में किसानों और आदिवासियों को एक गारंटी दी जाएगी। जिसकी घोषणा अगली सभा में की जाएगी।

Tags:    

Similar News