पंजाब Lockdown की ओर! कोरोना पर सरकार का बड़ा ऐलान, नहीं निकल सकते घर से

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने ऐलान करते हुए कहा, “नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन शाम तक जारी कर दी जाएगी, यह नाइट कर्फ्यू हालात पर काबू पाने तक जारी रहेगा।”

Update: 2021-03-18 08:41 GMT
पंजाब Lockdown की ओर! कोरोना पर सरकार का बड़ा ऐलान, नहीं निकल सकते घर से

चडीगढ़: महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में कोरोना तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना को मद्देनजर रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राज्य के 9 जिलों ने नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है। यह नाइट कर्फ्यू रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक लागू होगा।

राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू

राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने ऐलान करते हुए कहा, “नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन शाम तक जारी कर दी जाएगी, यह नाइट कर्फ्यू हालात पर काबू पाने तक जारी रहेगा।” बताया जा रहा है राज्य सरकार आज शाम तक नाइट कर्फ्यू से जुड़े गाइडलाइन जारी कर देगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मार्च को पंजाब में कोरोना के 2045 मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौते हुई थी, जबकि 1 मार्च को 500 कोरोना के मरीज पाए गए थे। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में 1 मार्च से लेकर 17 मार्च पाए जाने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में चार गुना बढ़ा है।

ये भी पढ़ें... गोरखपुर में शिवपाल का एलान- अखिलेश की सपा में प्रसपा के विलय पर ये फैसला

भारत में आए कोरोना के 35,871 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 35,871 नए COVID-19 मामले, 17,741 वसूली और 172 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के कुल 1,14,74,605 मामले सामने आ चुके है। वहीं 1,10,63,025 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है। लेकिन देश में अभी भी कोरोना के 2,52,364 मामले सक्रिय है। जबकि कोरोना के कारण 1,59,216 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अगर बात करें कोरोना वैक्सिनेशन की, तो देश में कुल 3,71,43,255 टीकाकरण हुए है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।न

Tags:    

Similar News