चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश, ये होंगे अगले CJI

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे(SA Bobde) को अगला सीजेआई बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।;

Update:2023-08-27 20:28 IST

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे(SA Bobde) को अगला सीजेआई बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया के मुतबाकि वर्तमान सीजेआई ही अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश करते हैं।

यह भी पढ़ें...इधर डीजीपी बैठक में मशगूल, उधर दबंगों ने मारी भाजपा नेता को गोली

बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद से रिटायर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें...आतंकियों को पालना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, FATF कर सकता है ब्लैक लिस्ट

साल 1956 में जन्मे एसए बोबडे ने बीए एलएबी की नागपुर से पढ़ाई की है। 1978 में वह बार काउंसिल के सदस्य बने और बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में प्रैक्टिस की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें...मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से मिला विदेशी हथियारों का जखीरा, पुलिस के उड़ गए होश

साल 2000 में बोबडे को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त गया। साल 2012 मे वह मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन गए। साल 2013 में वह सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए। वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो जाएंगे। बोबड़े का सुप्रीम कोर्ट में आठ साल का कार्यकाल है।

Tags:    

Similar News