गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का मधुमास लगता है समाप्त होने को है। सूत्र तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। दिसंबर में मतदान होना है और अभीतक हार्दिक और कांग्रेस के बीच सीटों और पाटीदारों की भागीदारी को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। भले ही आज हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया हो। लेकिन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस प्रतिनिधि कोई ऐसा फार्मूला इजाद नहीं कर सके हैं, जिसपर सभी एकमत हों।
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र की 9 सीटों पर दावेदारी ठोक रहे हैं। लेकिन पार्टी सिर्फ चार देने का मन बना चुकी है। अनामत समिति और हार्दिक 9 से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं है। समिति के कर्ताधर्ता अब कांग्रेस लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही वो कोई निर्णय लेंगे।
ये भी देखें: लर्निंग लाइसेंस वाले नेता हार्दिक अभी सही से समझ नहीं सके चुनावी प्रक्रिया
सूत्र कहते हैं कि आरंभ में जब कांग्रेस नेताओं की हार्दिक के साथ मीटिंग हुई,, तो उन्होंने एक दो शर्तों को छोड़ बाकी पर अपनी सहमति दे दी थी। इसके बाद हार्दिक की टीम ने राज्य में कांग्रेस का प्रचार आरंभ कर दिया। जहां भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गए वहां पाटीदारों ने हजारों की संख्या में पहुंच जनसभा और रोड शो को सफल बनाया।
वहीं कांग्रेस के एक बड़े नेता ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, राहुल की बदली स्टाइल के बाद हमें गुजरात में ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। हम पिछले चुनाव से अधिक सीट जीतने वाले हैं। पाटीदार नेता बेवजह दबाव बना रहे हैं। उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जा चुका है। उनके हार्दिक की कथित सीडी आने के बाद पार्टी अपने हाथ पीछे खींच रही हैं। ये सही भी है, क्योंकि राहुल ने जो माहौल बनाया है वो सीडी की बलि चढ़ जाएगा।