कांग्रेस विधायक की गुंडई, आईपीएस अधिकारी के साथ की बदतमीजी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू और ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच बुधवार शाम को एक प्रदर्शन के दौरान जोरदार बहस हो गई।

Update:2020-02-14 16:14 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू और ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच बुधवार शाम को एक प्रदर्शन के दौरान जोरदार बहस हो गई।

ये भी पढ़ें-राज्यपाल के अभिभाषण पर अखिलेश ने कही बड़ी बात, सरकार को भी घेरा

विधायक के औकात दिखाने के बयान पर ट्रेनी आईपीएस ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि आपकी जितनी औकात है हम दिखा देंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मजदूर की मौत के बाद धरना देने के दौरान हुआ

बताया जा रहा है कि ये विवाद सीमेंट प्लांट में घायल हुए मजदूर की मौत के बाद धरना देने के दौरान हुआ है। 10 फरवरी को स्थानीय सीमेंट प्लांट में काम के दौरान मजदूर कौशल साहू बुरी तरह घायल हो गया था।

जिसे बाद में इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल मजदूर की बुधवार दोपहर मौत हो गई। जिसके बाद इस घटना ने राजनैतिक रंग ले लिया।

ये भी पढ़ें -मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम…

जानकारी मिलने पर कसडोल विधायक शकुंतला साहू अपने समर्थकों के साथ सीमेंट कंपनी के गेट पर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की इस दौरान विधायक और ट्रेनी आईपीएस में बहस हो गई।

Tags:    

Similar News