दे दना दन ! J&K पर दिए चिदंबरम के बयान के बाद BJP-CONGRESS में घमासान

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने पर विचार किया जाना चाहिए।

Update:2017-10-29 13:00 IST
दे दना दन ! J&K पर दिए चिदंबरम के बयान के बाद BJP-CONGRESS में घमासान

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह भारत का हिस्सा रहेगा लेकिन अनुच्छेद 370 के तहत उसके पास ज़्यादा शक्तियां रहेंगीं। चिदंबरम ने कहा कि जब कुछ कश्मीरी लोग 'आज़ादी' की मांग करते हैं तो उनमें से अधिकतर स्वायत्तता चाहते हैं।

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुआ कहा कि कांग्रेस देश को धोखा दे रही है और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा, "क्या यह बयान कांग्रेस का आधिकारिक पक्ष है या नहीं?

यह भी पढ़ें .... कश्मीर पर वार्ताकार की नियुक्ति से सैन्य अभियान प्रभावित नहीं होगा : सेना प्रमुख

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी चिदंबरम को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा भारत को तोड़ने की बात करना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि कि चिदंबरम ने कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाया है।

यह भी पढ़ें .... मोदी के मंत्री का विवादित बयान : कश्मीर में जो हालात हैं वो नेहरू जी की देंन

वहीं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने पर विचार करने संबंधी बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यह निर्विवाद रूप से हमेशा बना रहेगा। सुरजेवाला ने कहा कि किसी व्यक्ति का निजी विचार पार्टी के विचार से अलग हो सकता है।

यह भी पढ़ें .... क्या कह रहे हो ! मोदी के आने के बाद J&K में बढ़ीं आतंकी घटनाएं

Tags:    

Similar News