क्या बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाई जा सकती है? जानें ऐसे 10 खास सवालों के जवाब

वैक्सीन पाने के योग्य लोगों को सरकार लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करेगी। जिन लाभार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए यह सूचना दी जाएगी कि उन्हें कहां और किस समय टीका दिया जाएगा।;

Update:2021-01-15 17:12 IST
भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। दुनिया के 92 देशों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए भारत से संपर्क साधा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जनवरी को कोरोना के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा।

लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

इस बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके मन में कल से शुरू हो रहे टीकाकरण को लेकर तमाम तरह के सवाल घूम रहे हैं। वे अभी भी कन्फ्यूज हैं कि उन्हें ये टीका लगवाना चाहिए या नहीं।

कौन-कौन ये टीका लगवा सकता है और किन्हें नहीं लगाया जाएगा। क्या बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगवाया जा सकता है? उन्हें कैसे मालूम पड़ेगा कि वे टीका लगवाने योग्य हैं भी अथवा नहीं।

तो आइए आज हम आपको विस्तार से कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।जो वैक्सीनेशन के समय आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है।

क्या बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाई जा सकती है? जानें ऐसे 10 खास सवालों के जवाब(फोटो: सोशल मीडिया )

कल वैक्सीनेशन के साथ PM मोदी Co-Win App करेंगे लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

सवाल- मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं टीका पाने के योग्य हूं?

जवाब- वैक्सीन पाने के योग्य लोगों को सरकार लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करेगी। जिन लाभार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए यह सूचना दी जाएगी कि उन्हें कहां और किस समय टीका दिया जाएगा।

सवाल- क्या बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगवाई जा सकती है?

जवाब- नहीं, वैक्सीनेशन के लिए तय दिन पर सिर्फ उन्हीं को टीका दिया जाएगा जिन्होंने पंजीकरण करवाया है।

सवाल- कैंसर, डायबिटिज, हाइपरटेंशन या किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जुड़ी दवाओं का सेवन करने वाले वैक्सीन ले सकते हैं?

जवाब- हां, इन लोगों को भी वैक्सीन लेनी चाहिए क्योंकि ये सबसे ज्यादा जोखिम वाले समूह का हिस्सा हैं।

सवाल-क्या गर्भवती महिलाएं और बच्चों को वैक्सीन दी जा सकती है?

जवाब- नहीं, वैक्सीन गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए नहीं है। फिलहाल वैक्सीन 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को ही दी जाएगी।

क्या बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाई जा सकती है? जानें ऐसे 10 खास सवालों के जवाब(फोटो: सोशल मीडिया )

सवाल- रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?

जवाब-12 सरकारी फोटो आईडी में से कोई एक। इन आईडी में आधार कार्ड, वोटर आईड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो सहित आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, NPR के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ जारी किए पेंशन डॉक्यूमेंट्स, सांसद-विधायकों या एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, पोस्ट ऑफिस या बैंक द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पासबुक और श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड।

सवाल- क्या टीकाकरण केंद्र पर फोटो आईडी साथ ले जाने की जरूरत है?

जवाब-हां, जिस पहचान पत्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया है, उसे टीकाकरण केंद्र पर दिखाना जरूरी है।

सवाल- क्या दोनों वैक्सीन में से किसी एक को चुन सकते हैं?

जवाब- नहीं। यह सरकारी अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वे किसे कौन सी वैक्सीन देंगे।

कोरोना वैक्सीनेशन: ऐसे पता करें कौन सी लगी वैक्सीन, इस तरह तुरंत बनेगी UHID

कोरोना की जांच(फोटो:सोशल मीडिया)

इन सवालों के जवाब में दिमाग में बैठा लें, डॉक्टर के अलावा कोई नहीं बताएगा

सवाल- क्या वैक्सीनेशन के बाद किसी तरह के परहेज की जरूरत है?

जवाब- टीका लगवाने के बाद करीब 30 मिनट तक आराम करना चाहिए ताकि यह देखा जा सके कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। अगर, कुछ भी अलग लगता है तो तुरंत वैक्सीनेशन टीम को सूचित करें।

सवाल- क्या कोविड-19 के सक्रिय मरीजों को वैक्सीन दी जा सकती है?

जवाब-नहीं, कोरोना से संक्रमितों को वैक्सीन लेने से पहले ठीक होने के लिए चार से आठ हफ्तों तक इंतजार करना चाहिए।

सवाल- क्या कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है?

जवाब- वैक्सीन लेने के बाद बुखार, संक्रमण की जगह पर दर्द, सिर और बदन दर्द, बेचैनी, कमजोरी जैसे हल्के लक्षण हो सकते हैं।

हफ्ते में कितने दिन चलेगा वैक्सीनेशन, कल के लिए क्या है सरकार की तैयारी, यहां जानें

कोरोना वैक्सीनेशन: केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश, जानिए किसे लगेगी वैक्सीन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News