कोरोना पर बड़े खुलासे: स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताई सच्चाई
देश में कोविड-19 के चलते अबतक 96,318 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आईसीएमआर के अनुसार पहले सीरो सर्वे में देश की .73 फीसदी आबादी में कोरोना संक्रमण का अनुमान था, अब यह 7.1 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लगभग 61 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख से ज्यादा केस अब भी ऐक्टिव हैं। देश में कोविड-19 के चलते अबतक 96,318 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आईसीएमआर के अनुसार पहले सीरो सर्वे में देश की .73 फीसदी आबादी में कोरोना संक्रमण का अनुमान था, अब यह 7.1 फीसदी हो गई है। उधर' नीति आयोग ने बताया कि श्रम मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलाकर इंडस्ट्रीज के लिए गाइडलाइन जारी की है।
देश में 6 कंपनियां रेमिडेसिवीर का निर्माण कर रही हैं
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 6 कंपनियां रेमिडेसिवीर का निर्माण कर रही हैं। यह आसानी से हर जगह उपलब्ध है। सरकार के पास कोरोना वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ रुपये के बजट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान दिया कि 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है। भारत सरकार ने वैक्सीन को लेकर डॉ. पॉल की अध्यक्षता में कमिटी बनाई है। इसमें वैक्सीन को लेकर लोगों को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई है। बजट का भी अनुमान लगाया गया है। हमारे पास पर्याप्त राशि है।
ये भी देखें: बेवफा पत्नी की सच्चाई: पति ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर कर डाला ऐसा हश्र
5T (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) की नीति अपनाने की जरूरत
आईसीएमआर ने कहा कि इस सीरो सर्वे से पता चलता है कि देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। 5T (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) की नीति अपनाने की जरूरत है दूसरे सीरो सर्वे में 10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना का प्रसार 6.6 फीसदी पाया गया। शहरी स्लम में 15.6 फीसदी, गैर स्लम इलाकों में 8.2 फीसदी प्रसार पाया गया। जबकि ग्रामीण स्लम इलाकों में 4.4 फीसदी प्रसार पाया गया।
रिकवरी मामले कुल केस का 83 फीसदी है-स्वास्थ्य मंत्रालय
पहले सीरो सर्वे 11 मई से 4 जून के बीच हुआ था। इसे 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया था। उस वक्त 0.73 फीसदी संक्रमण दर पाई गई। दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ था। 21 राज्यों के 70 जिलों में यह सर्वे हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 फीसदी मामले ही ऐक्टिव हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 फीसदी है।
ये भी देखें: हाथरस गैंगरेप: महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, जमकर किया प्रदर्शन
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।