Manipur News : मणिपुर के 5 जिलों में कर्फ्यू में ढील, सात घंटों के लिए आवाजाही पर हटा प्रतिबंध

Manipur News : मणिपुर के पांच जिलों - इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल के सभी इलाकों में गुरुवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-20 22:12 IST

Manipur News : मणिपुर के पांच जिलों - इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल के सभी इलाकों में गुरुवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। बुधवार को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी। इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकले थे।

इंफाल पश्चिम के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के. जदुमणि सिंह ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को दवाइयों और खाद्य पदार्थों सहित जरूरी सामान खरीदने के लिए आवाजाही के प्रतिबंध में ढील देने की जरूरत है। आदेश कहा गया कि गुरुवार यानी 21 नवंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों के लिए अपने घरों के बाहर आम जनता की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया जाता है। इस छूट में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई भी सभा/धरना-प्रदर्शन/रैली आदि शामिल नहीं होगी।

आदेश में कहा गया कि स्वास्थ्य, बिजली, सीएएफ और पीडी, पीएचईडी, दूरसंचार और बैंकिंग/वित्तीय संस्थानों जैसे एटीएम कैश फिलिंग, पेट्रोल पंप, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यायालय के कामकाज और हवाई अड्डे के लिए उड़ान यात्रियों की आवाजाही और वैध हवाई अड्डा प्रवेश परमिट (एईपी) कार्ड वाले ठेकेदार/कर्मचारी जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों की आवाजाही को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। इसी तरह से इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल जिला मजिस्ट्रेटों ने भी आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि 11 नवंबर को जिरीबाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दस सशस्त्र आतंकवादियों के मारे जाने के बाद लापता हुए छह नागरिकों (तीन महिलाओं और तीन बच्चों) के शव बरामद हुए थे। इस घटना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद सरकार ने 16 नवंबर की शाम 4.15 बजे से घाटी के जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया था, जिसकी अवधि को बढ़ा दिया है। वहीं, गृह विभाग ने बुधवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को तीन और दिनों के लिए बढ़ा दिया। 

Tags:    

Similar News