Cyclone Fengal Updates: आज पुडुचेरी-तमिलनाडु से टकराएगा फेंगल, स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों से घरों में रहने की अपील
Cyclone Fengal Updates: तूफान से निपटने की तैयारी कर ली गई है। पूर्वी नौसेना कमान ने अपना डिजास्टर रिस्पॉन्स सिस्टम एक्टिव कर दिया है। गाड़ियों को भोजन, पीने के पानी और दवाओं सहित जरूरी राहत सामग्री से भरा जा रहा है। बाढ़ संभावित इलाकों में फ्लड रिस्पॉन्स टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Cyclone Fengal Updates: इस समय पूरे देश में जहां ठंड पड़ रही है तो वहीं पुडुचेरी और तमिलनाडु में फेंगल तूफान दस्तक दे रहा है। इसके चलते यहां स्कल और कालेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार को पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। वहीं फेंगल का असर अभी से दिखने लगा है। जहां समुद्री तट पर उथल-पुथल शुरू हो गई है तो वहीं समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इस तूफान का सबसे अधिक असर तमिलनाडु पर दिख रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान फेंगल के असर के चलते हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं।
आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में मौजूद है जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और शनिवार को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
वहीं तूफान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद करीब चार हजार नावें समुद्र से वापस लौट आई हैं। जिलों में नावें, जनरेटर, मोटर पंप और अन्य सभी आवश्यक मशीनरी और उपकरण तैयार हैं। निजी कंपनियों से उनके कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहने को कहा गया है। इसके साथ ही समुद्र तट के नजदीकी सड़कों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
तूफान से निपटने की सरकार ने की तैयारी?
तूफान से निपटने की तैयारी कर ली गई है। पूर्वी नौसेना कमान ने अपना डिजास्टर रिस्पॉन्स सिस्टम एक्टिव कर दिया है। गाड़ियों को भोजन, पीने के पानी और दवाओं सहित जरूरी राहत सामग्री से भरा जा रहा है। बाढ़ संभावित इलाकों में फ्लड रिस्पॉन्स टीमें तैनात कर दी गई हैं। वहीं, तमिलनाडु ने इमरजेंसी से निपटने के लिए दो टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किए हैं। साथ ही एक व्हाट्स ऐप नंबर 9488981070 भी जारी किया है। राज्य ने करीब दो हजार राहत शिविर तैयार किए हैं। तिरुवरुर और नागपट्टनम जिलों के 6 राहत केंद्रों में 164 परिवारों के कुल 471 लोगों को ठहराया गया है।
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा असर
तूफान फेंगल का सबसे अधिक असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। केवल नागपट्टिनम जिले में ही करीब 800 एकड़ से अधिक की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। यही नहीं कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी पूरी तरह से फेंगल तूफान की चपेट में हैं। चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में बारिश हुई है। राज्य के भीतरी इलाकों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
स्कूल और कॉलेज बंद
शनिवार को तमिलनाडु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों को भी अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। तूफान का असर 28 नवंबर से ही दिखने लगा था जब समुद्र के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत हो गई थी।
90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार फेंगल तूफान शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका जताई है।