Delhi BJP Leader Suicide: दिल्ली बीजेपी के एक नेता की संदिग्ध मौत, सुसाइड की जताई जा रही आशंका

Delhi BJP Leader Suicide: भाजपा नेता अपने घर के बाथरूम में लहुलूहान हालत में पड़े मिले। जिसके बाद उनके परिजन फौरन उन्हें मैक्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update: 2023-09-23 06:30 GMT

Delhi BJP Leader Suicide (Photo: Social Media)

Delhi BJP Leader Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक बीजेपी नेता का नाम करण बांका है, जो इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बांका अपने घर के बाथरूम में लहुलूहान हालत में पड़े मिले। जिसके बाद उनके परिजन फौरन उन्हें मैक्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना कल यानी शुक्रवार 22 सितंबर की है।

बीजेपी नेता की मौत की खबर सामने आने के बाद पुलिस फौरन अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उनके शव को कल यानी रविवार 24 सितंबर को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। करण बांका के अचानक मौत से सियायी हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम है। अचानक हुई इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

सुसाइड की जताई जा रही आशंका

मृतक बीजेपी नेता करण बांका के सिर में गोली के निशान मिले हैं। पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में पाया है कि करण ने खुद ही गोली मारी है यानी उन्होंने सुसाइड किया है। वहीं, बीजेपी नेता के परिजनों ने मैक्स अस्पताल को बताया कि बाथरूम में गिरने से घायल हो गए हैं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में पाया कि उनके सिर में गोली लगी है। ऐसे में परिजन और पुलिस की बात अलग-अलग होने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी ज्यादा बोलने से बच रही है।

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि करण बांका अपने परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट-वन में रहते थे। उनके पिता एक बड़े कारोबारी हैं। करण ने एक प्राइवेस सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) रखा था। जो घटना वाले दिन बीजेपी नेता के घर पर ही पिस्तौल छोड़कर चला गया था। पुलिस को शक है कि कहीं इसी पिस्तौल से तो गोली नही चली। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News