Delhi Fire: नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Delhi Fire : मंगलवार को देर रात नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लग गई। जिसके बाद दमकल की कुल 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।;
Fire in Delhi (Image Credit : Social Media)
Fire in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दिन नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में रात करीब 12:00 बजे आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला मंगलवार रात 12:00 बजे के आसपास का है जब नाथ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के एक टेलीफोन एक्सचेंज रूप में भीषण आग लग गई। आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कुल 7 गाड़ियां पहुंची, जहां घंटो तक चले अभियान के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मामले पर फायर अधिकारी ने दी जानकारी
मंगलवार को गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में लगे आग पर जानकारी देते हुए फायर अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12:15 पर गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लगने की सूचना मिली। यह आग मंत्रालय के कमरा नंबर 82 एबी में लगा हुआ था। मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हमने घटनास्थल पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियों को भेजा। करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस आग में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।
सुप्रीम कोर्ट में आग
गृह मंत्रालय के अलावा बीते दिन सुप्रीम कोर्ट परिसर में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। जहां मंगलवार को सुबह 9:00 बजे के करीब सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित यूको बैंक की एक शाखा में भीषण आग लग गई। इस आग में भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली। मामले पर जानकारी देते हुए फायर अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित यूको बैंक में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियां पहुंची। करीब 1 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का वजह पता नहीं लग पाया है। इस आग से किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई, मगर बैंक के भीतर रखे कुछ दस्तावेज जल गए हैं।