लॉबिस्ट दीपक तलवार के बेटे को भगोड़ा घोषित कराने के लिए ईडी पहुंचा कोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी निजी एयरलाइनों का समर्थन करने वाली बातचीत से जुड़े मामले और एअर इंडिया को नुकसान पहुंचाने को लेकर लॉबिस्ट दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार को भगोड़ा अपराधी घोषित करने का बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया।

Update:2019-05-15 15:33 IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी निजी एयरलाइनों का समर्थन करने वाली बातचीत से जुड़े मामले और एअर इंडिया को नुकसान पहुंचाने को लेकर लॉबिस्ट दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार को भगोड़ा अपराधी घोषित करने का बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें...रॉबर्ट वाड्रा की याचिका की स्वीकार्यता पर जवाब के लिए ईडी को मिला वक्त

अदालत ने इससे पहले इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए आदित्य के नाम गैर जमानती वारंट जारी किया था। आदित्य के पिता दीपक तलवार फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें...ईडी ने दीपक तलवार के खिलाफ आरोपपत्र किया दायर, लग्जरी होटल कुर्क

गौरतलब है कि ईडी ने कहा था कि उसे विदेशी एअरलाइनों का समर्थन करने वाले नागरिक विमानन मंत्रालय, नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एअर इंडिया के अधिकारियों का नाम जानने के लिए तलवार से पूछताछ करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट : ईडी को वाड्रा मामले में जवाब देने के लिए 7 दिन का समय

Tags:    

Similar News