मणिपुर में घुसपैठियों के हाथों लगा मस्क का Starlink, सिक्योरिटी फोर्सस की बढ़ी चिंताएं

मणिपुर में सुरक्षा बलों को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। संघर्षग्रस्त इलाकों से Elon Musk की कंपनी SpaceX के Starlink इंटरनेट डिवाइसेस बरामद किए हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-18 11:29 IST

Starlink equipment seized (Photo: Indian Army)

मणिपुर में भारतीय सेना और असम राइफल्स को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के संघर्षग्रस्त इलाकों से Elon Musk की कंपनी SpaceX के Starlink इंटरनेट डिवाइसेस बरामद किए हैं। ये उपकरण कई जिलों में पाए गए हैं, जिनमें चूड़ाचंद्रपुर, चंदेल, इम्फाल ईस्ट और कांगपोक्पी जैसे इलाके शामिल हैं। अब तक, जब कभी भी ऐसी छापेमारी की जाती थी, तो केवल हथियार और गोला-बारूद बरामद होते थे, लेकिन इस बार घुसपैठियों के पास संचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक भी मौजूद थी। 

घुसपैठियों के कम्यूनिकेशम में खतरनाक बदलाव

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट बिना किसी तार या टॉवर के रिमोट इलाकों में इंटरनेट सेवा प्रदान करता है, जो घुसपैठियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह एंट-टू-एंट एन्क्रिप्टेड होता है, जिससे इसे ट्रैक करना और हैक करना कठिन हो जाता है। बिना किसी सरकारी या सेना की निगरानी के ये डिवाइस घुसपैठियों को अपनी गतिविधियों में बेहतर कम्यूनिकेशन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।


आतंकी समूहों के बीच कम्यूनिकेशम में बदलाव

इस डिवाइस पर "रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट" (RPF) की मार्किंग मिलना यह संकेत देता है कि ये उपकरण मणिपुर में सक्रिय आतंकियों के हाथों में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इसे या तो स्मगल करके भारत में लाया गया है या फिर फेक जियोटैगिंग तकनीक के जरिए कहीं और से एक्टिवेट किया गया है। यह अत्याधुनिक तकनीक यह साबित करती है कि आतंकवादी और घुसपैठी समूह अब अपनी रणनीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर सकते हैं, जो कि सुरक्षा बलों के लिए एक नई चुनौती पेश करता है। 


सेना और सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौतियां

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की तकनीकी सुविधाओं के होने से आतंकवादियों और घुसपैठियों के बीच कम्यूनिकेशन की दुरूह इलाकों में भी संभावना बन जाएगी। वे रीयल-टाइम इंटेलिजेंस प्राप्त कर सकते हैं, प्रोपेगैंडा चला सकते हैं और सुरक्षा बलों की कार्रवाई को और अधिक मुश्किल बना सकते हैं। इसके अलावा, इस तकनीक के द्वारा आतंकवादी बाहरी संस्थाओं, दुश्मन देशों, और स्थानीय नेटवर्क से जुड़ सकते हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और भी खतरे में पड़ सकती है।


एलन मस्क का इनकार

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, SpaceX के मालिक एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी ने भारत में Starlink सैटेलाइट्स की बीम्स को बंद कर दिया है और वह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि उनका डिवाइस मणिपुर में इस्तेमाल हो रहा है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर डिवाइस की तस्वीरें साझा की हैं और मस्क से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन मस्क ने इसे 'फेक' बताया है और इसे खारिज कर दिया है। 


Tags:    

Similar News