CommonWealth: विदेशमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मामलों की मीटिंग में हिस्सा लेने लंदन जाएंगे. इस मीटिंग के दौरान वे पाकिस्तानी समकक्ष नेता के साथ मुलाकात नहीं करेंगे.;
नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कॉमनवेल्थ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लंदन जाएंगे. विदेश मंत्रियों की बैठक आज 10 जुलाई को होगी. हालांकि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है.
ये भी देंखे:हार के बाद पहली बार आज अमेठी दौरे पर राहुल, होगा चिंतन-मनन और मंथन
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मामलों की मीटिंग में हिस्सा लेने लंदन जाएंगे. इस मीटिंग के दौरान वे पाकिस्तानी समकक्ष नेता के साथ मुलाकात नहीं करेंगे.
18 कॉमनवेल्थ फॉरेन अफेयर्स मीट 10 जुलाई को लंदन में होने जा रही है. इस दौरान कॉमनवेल्थ देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के साथ विकास, अर्थव्यवस्था और विकास के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
वैश्विक संगठनों के सामने भारत पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों के बारे में सवाल उठाता रहा है. आंतकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर भारत, पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. शायद यही कारण है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबावों के चलते अब जाकर आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा रहा है.
ये भी देंखे:मुंबई: पुलिस ने बढ़ाई कर्नाटक के बागी विधायकों की सुरक्षा, रेनिसंस होटल के बाहर जवान तैनात
इन्हीं दबावों के चलते 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान सरकार भी एक्शन मोड में हैं. जिस हाफिज सईद का पाकिस्तान लंबे वक्त से बचाव करता आया है, वह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.