आम बजट को लेकर वित्त मंत्री की तैयारी शुरू, इस दिन होगा बजट पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। और अब प्री बजट मीटिग की तैयारी की जा रही है। एक फरवरी 2020 को पेश होने वाले आम बजट के लिए कल यानि सोमवार को प्री बजट बैठक शुरू होने जा रहा है। इस बैठक में स्टार्टअप्स ,फिनटेक और डिजिटल सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ चर्चा होगी।;
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। और अब प्री बजट मीटिग की तैयारी की जा रही है। एक फरवरी 2020 को पेश होने वाले आम बजट के लिए कल यानि सोमवार को प्री बजट बैठक शुरू होने जा रहा है। इस बैठक में स्टार्टअप्स ,फिनटेक और डिजिटल सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ चर्चा होगी। वहीं दूसरे भाग में फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ होगी। सरकार इस पूरे बैठक में उनसे राय मांगेगी कि आखिरकार इन दोनों सेक्टर को किस तरह से अच्छा और बेहतर रिवाइव किया जाए।
यह पढ़ें...घास से महकेंगी गंगा: ये तकनीक है लाजवाब, जल्द होगा असर
इन बैठकों की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। पूरे हफ्ते इस तरह की कंसल्टेटिव बैठक बुलाई गई है जिसमें सबसे पहले इंडस्ट्री, सर्विस, व्यापार, कृषि सेक्टर और इकोनॉमिक्सट के साथ इस तरह की प्री बजट बैठक होगी।
दरअसल, मोदी सरकार के सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती कंजम्पशन डिमांड पैदा करना और साथ ही साथ गिरती हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है। पिछले कई सारे क्वार्टर से अर्थव्यवस्था के विकास में गिरावट देखने को मिल रही है और अगले क्वार्टर में भी ऐसा हो सकता है। इसलिए सरकार की बड़ी चुनौती होगी कि किस तरह से आर्थिक विकास की दर को बजट के जरिए सुधारा जा सकता है।
यह पढ़ें.... देवेंद्र फडणवीस ने कहा- विधानसभा में राहुल के खिलाफ विपक्ष लाएगा निंदा प्रस्ताव
2020-21 का आम बजय वित्त मंत्रालय से मिली खबरों के मुताबिक इस साल भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे जारी किया जाएगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। यानि शनिवार को बजट पेश किया जाएगा। पहले फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट पेश किया जाता था।