Maharashtra: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का फार्मूला तैयार! बीजेपी को गृह, ऊर्जा समेत मिलेंगे ये विभाग

Maharashtra: बीजेपी को कुल 21 मंत्री पद मिलने की संभावना है। वहीं शिंदे गुट की शिवसेना से 12 और अजित पवार की एनसीपी से 10 मंत्री बन सकते हैं।;

Update:2024-12-07 11:28 IST
Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस  (photo: social media ) 

  • whatsapp icon

Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नई सरकार बन चुकी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दो उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शपथ ले चुके हैं। अब बारी है मंत्रिमंडल विस्तार की। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 11 और 12 दिसंबर के बीच होने की संभावना है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गठबंधन की पार्टियों में सहमति भी बन चुकी है। किसी कौन से मंत्रालय मिलेगा इसका फार्मूला भी तैयार हो चुका है। माना जा रहा है कि सबसे अधिक मंत्री बीजेपी के होंगे। बीजेपी को गृह, ऊर्जा, विधि एवं न्याय, सिंचाई सहित कई अहम विभाग मिलना तय माना जा रहा है। बीजेपी को कुल 21 मंत्री पद मिलने की संभावना है। वहीं शिंदे गुट की शिवसेना से 12 और अजित पवार की एनसीपी से 10 मंत्री बन सकते हैं। इस बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शपथ लेने वाले मंत्रियों की गिनती और नाम का फैसला एक-दो दिनों में हो जाएगा।

माना जा रहा है कि जल्द की फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने वाला है जिसमें लगभग 30 से 32 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है। इसमें बीजेपी के 15 शिवसेना गुट के 8 और एनसीपी अजित पवार गुट के 7 से 9 विधायक मंत्री बन सकते हैं।


बीजेपी को मिल सकते हैं ये विभाग

इस बार बीजेपी के पास गृह विभाग, गृहमंत्री निर्माण, राज शिष्टाचार, ऊर्जा, विधि एवं न्याय, ग्राम विकासस सिंचाई, राजस्व, पर्यटन, कौशल विकास आदिवासी और सामान्य प्रशासन जैसे प्रमुख विभाग मिलने की संभावना है।


शिवसेना और एनसीपी को मिल सकता है ये मंत्रालय

वहीं शिंदे गुट की शिवसेना को आबकारी, पर्यावरण, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, माइनिंग, स्वास्थय, जल आपूर्ति, उद्योग, शिक्षा और पीडब्लूडी जैसे विभाग मिल सकते हैं तो अजित पवार की एनसीपी को खाद्य एवं आपूर्ति, एफडीए, वित्त एवं नियोजन, महिला एवं बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण कृषि और पुनर्वास विभाग मिलने की संभावना है।

जानिए कितने मंत्री लेंगे शपथ

माना जा रहा है कि बीजेपी से 20 मंत्रियों की शपथ लेने की संभावना है। इसके अलावा शिवसेना में 11 से 12 और एनसीपी में 9 से 10 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News