बड़ा हादसा: सीवरेज की सफाई करने कुएं में उतरे चार कर्मचारियों की मौत
हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर आ रही है। यहां सीवरेज की सफाई करने उतरे चार कर्मचारियों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना तुरंत आला अफसरों को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों की तलाश शुरू की।
रोहतक: हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर आ रही है। यहां सीवरेज की सफाई करने उतरे चार कर्मचारियों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना तुरंत आला अफसरों को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों की तलाश शुरू की। दो के शव मिल गए हैं, वहीं दो की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें...लापरवाही: ऐसे कैसे बनेंगी नदियां निर्मल
मिली जानकारी के अनुसार, कच्चा बेरी रोड फाटक के पास मीट मार्केट के पीछे बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चार मजदूर सफाई करने उतरे थे। जैसे ही वे उतरे, गैस लीक होने लगी और उनमें चीख पुकार मच गई। लेकिन वे बाहर नहीं निकल पाए। मौके पर मौजूद एक अन्य कर्मचारी ने इसकी सूचना तुरंत अफसरों को दी।
सीवरेज में उतरने वाले कर्मचारियों की पहचान संजय, रंजीत, धर्मेंद्र और अनिल के रूप में हुई है। शवों को शवगृह में भिजवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें...कुंभ: एयर बोट से वाराणसी और प्रयागराज के बीच आवागमन जल्द होगा शुरू: नितिन गडकरी