ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई बड़ा नुकसान नहीं
ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। ;
भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे हुई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
‘सेक्सी दुर्गा’ फिल्मोत्सव के लिए हुई नामंजूर, तो निर्देशक ने शुरू की सेंसर बोर्ड से लड़ाई
मालगाड़ी आंध्र प्रदेश के गंगावरम बंदरगाह से असम के हैबरगांव जा रही थी। इस पर खाद लदी हुई थी।
ईसीओआर ने हालांकि कहा कि ट्रेनों के आवागमन में अधिक बाधा नहीं होगी क्योंकि रेलगाड़ियां बारंग/कपिलास रोड से होते हुए वैकल्पिक मार्ग पर चलेंगी।
वहीं, इस मार्ग से जाने वाली कई स्थानीय यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।